PM Modi: पीएम मोदी शनिवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण किया. पीएम मोदी ने शनिवार को यहां सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच नई रेल सेवा को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “TMC सरकार आपको कदम-कदम पर लूट रही है. मोदी मनरेगा की मजदूरी का पैसा दिल्ली से भेजता है लेकिन यहां की TMC सरकार ने अपने तोलाबाज़ों को फायदा पहुंचाने के लिए यहां 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड लोगों को बनाकर दे दिए.”
"..मोदी मनरेगा की मजदूरी का पैसा दिल्ली से भेजता है, लेकिन यहां की TMC सरकार ने अपने तोलाबाज़ों को फायदा पहुंचाने के लिए यहां 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड लोगों को बनाकर दे दिए..", सिलीगुड़ी से पीएम मोदी ने ममता सरकार पर बोला हमला @narendramodi @BJP4Bengal @BJP4India #Siliguri… pic.twitter.com/Xz6Q3CYFzL
— Vistaar News (@VistaarNews) March 9, 2024
संदेशखाली में टीएमसी नेताओं ने क्या किया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी गरीब के घर के लिए पैसा भेजता है तो TMC सरकार तोलाबाज लोगों को आपका पैसा दे देती है. TMC को आपकी परेशानियों से कोई कष्ट नहीं होता. संदेशखाली में गरीब, दलित, आदिवासी बहनों के साथ TMC के नेताओं ने क्या-क्या किया है, इसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है.” उन्होंने कहा, “सैंकड़ों सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया है. ऐसे अनेक मुद्दे थे जिनके हल की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन मोदी ने ऐसे हर मुद्दे को हल किया है.”
TMC वालों को भतीजे की चिंता है: PM
पीएम मोदी ने कहा, “मोदी हर गरीब के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर बना रहा है लेकिन ये बात उन परिवारवादियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती जो राजनीति में सत्ता पाने के लिए ही आए हैं. इसलिए वो अपने परिवार को सत्ता के शीर्ष पर रखने के लिए साजिशें करते हैं. ये TMC और कांग्रेस लेप का गठबंधन भी तो यही करता है. TMC वालों को भतीजे की चिंता है, कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना है. लेप वालों को इन दोनों के साथ तालमेल बनाए रखना है ताकि उसकी भी गाड़ी चलती रहे. इन लोगों आपके बच्चों की परवाह नहीं है.”