Vistaar NEWS

“बालू से करोड़ों कमा रहे ये लोग…”, बोकारो में JMM-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Odisha

पीएम मोदी ने जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है.

PM Modi In Jharkhand: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों राज्यों में पीएम की रैली लगातार चल रही है. रविवार को पीएम मोदी झारखंड के बोकारो पहुंचे थे. इस दौरान पीएम JMM और कांग्रेस पर जमकर बरसे. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बोकारो पहुंचे पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, बोकारो में जनता-जनार्दन का जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है. झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बननी तय है. वहीं उन्होंने झारखंड की जनता से कहा, पिछले 5 साल में आपके हक की सभी सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट ली हैं.

झारखंड संवारेंगे- पीएम

झारखंड के बोकारो में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है कि रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार. पीएम ने कहा भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है- ‘हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे.’

 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी हैं. आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था. उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे. 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया. बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं.

झारखंड को JMM और कांग्रेस ने लूटा

पीएम ने बोकारो की जनता के सामने जेएमएम और कांग्रेस को लूटेरा बताया. उन्होंने कहा- भाजपा चाहती थी कि झारखंड में गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज और पढ़ाई की सुविधा हो. लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले. लेकिन, पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लिया.

पीएम ने आगे कहा-आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं. इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. अब आपने भाजपा-NDA सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे.

पीएम ने किया वादा

पीएम ने झारखंड की जनता से वादा करते हुए कहा- आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा. हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे झारखंड के किसानों के बैंक खातों में भेजते हैं और ये पूरे के पूरे उन्हें मिलते हैं. ऐसे ही हाइवे, रेलवे और एयरपोर्ट के कितने ही काम होते हैं, जिसपर केंद्र सरकार सीधे खर्च करती है.

यह भी पढ़ें: AAP को लगा झटका, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल के पूर्व मंत्री अपने बेटे के साथ BJP में शामिल

कांग्रेस हमेशा से SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक SC,ST और OBC समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही. लेकिन, जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई.

पीएम ने कहा- अब झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ का वादा किया है. झारखंड की मेरी माताओं-बहनों को ये मोदी की गारंटी है कि सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ लागू हो जाएगी. इस योजना से हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे.

Exit mobile version