Vistaar NEWS

सदन में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, पहले अधीर और फिर राहुल को सुनाया, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi In Lok Sabha

लोकसभा में पीएम मोदी

PM Modi In Lok Sabha: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है. पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. पीएम मोदी आज सदन में फुल मूड में नजर आ रहे थे. पीएम ने कहा कि अबकी बार 400 पार होने वाला है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान नेहरू युग के साथ-साथ कई मुद्दों पर उदाहरण देते हुए कांग्रेस को घेरा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “आज ‘विपक्ष की हालत’ के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.” उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान ताला लगाने की नौबत आ गई है…” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू सोचते थे कि भारतीय आलसी हैं और इंदिरा गांधी भी उनसे अलग नहीं थीं.

Exit mobile version