PM Modi In Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा का दौरा किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ओडिशा को बड़ी सौगात दी. संबलपुर में उन्होंने 68,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने आइआइएम संबलपुर कैंपस का भी लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे.
लालकृष्ण आडवाणी ने दशकों तक देश की सेवा की- पीएम मोदी
संबलपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करने पर पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज देश ने महान सपूत, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करने का फैसला किया है. उन्होंने भारत के उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में दशकों तक देश की सेवा की है.
‘राष्ट्र की सेवा में जीवन लगाने वालों को देश नहीं भूलता’
प्रधानमंत्री ने कहा कि लालकष्ण आडवाणी को सम्मान मिलना इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन लगाने वाले लोगों को राष्ट्र कभी नहीं भूलता. ये मेरा सौभाग्य है कि लालकृष्ण आडवाणी का स्नेह और मार्गदर्शन मुझे निरंतर मिलता रहता है. इसके बाद उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के दीर्घायु होने की कामना की. उन्होंने आगे कहा कि एक निष्ठावान, जागरूक सांसद के रूप में लालकृष्ण आडवाणी ने जो देश की जो सेवा की है, वो अपने आप में खास है.
यह भी पढ़ें: राम जन्मभूमि आंदोलन का वो ‘रथ’, जिस पर सवार होकर आडवाणी ने बदल दी यूपी की राजनीति
संबलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा की विकास यात्रा के लिए आज का दिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं ओडिशा के लोगों को उनके राज्य को समर्पित लगभग 68,000 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लिए हार्दिक बधाई भी देता हूं. बताते चलें कि इनमें सड़क, रेलवे, उच्च शिक्षा क्षेत्र, प्राकृतिक गैस, कोयला और विद्युत उत्पादन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने संबलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी है, जिसकी वास्तुकला शैलश्री पैलेस से प्रेरित है.