BJP: राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य बने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष
समिक भट्टाचार्य
BJP State President: राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य को सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. वे निवर्तमान अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का स्थान लेंगे और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगे. भट्टाचार्य ने बुधवार, 2 जुलाई को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय में सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था. उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था, क्योंकि उनके खिलाफ कोई अन्य नामांकन दाखिल नहीं हुआ.
3 जुलाई को भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित एक समारोह में भट्टाचार्य को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केवल एक नामांकन प्राप्त होने के कारण भट्टाचार्य का चयन सर्वसम्मति से हुआ.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आप ने गठबंधन के बजाय अपने दम पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है, ताकि वह राज्य में अपनी स्वतंत्र पहचान को मजबूत कर सके. आप के नेताओं का कहना है कि वे बिहार की जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर केंद्रित अपनी नीतियों को लेकर मैदान में उतरेंगे. इस फैसले से बिहार के सियासी समीकरणों में नया मोड़ आ सकता है.
आज यानी 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा 2025 शुरू हो गया है. जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ. ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. यह जत्था दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तर कश्मीर के बालटाल बेस कैंप की ओर बढ़ा, जहां से वे पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर प्रस्थान करेंगे. यात्रा की औपचारिक शुरुआत आज से हो चुकी है और यह 9 अगस्त तक यानी 38 दिनों तक चलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 जुलाई को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अक्करा में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया. यह सम्मान पीएम मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व और वैश्विक मंच पर उनके प्रभावशाली योगदान के लिए दिया गया.
यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. इस दौरान पीएम मोदी का कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें 21 तोपों की सलामी और पारंपरिक नृत्य शामिल थे. उन्होंने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों, सांस्कृतिक विविधता और युवाओं की आकांक्षाओं का प्रतीक है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…