Maharashtra: ‘जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने…’, विजय रैली में उद्धव के साथ आने पर बोले राज ठाकरे

Maharashtra: राज ठाकरे ने कहा- '...आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं. जो बालासाहेब ठाकरे नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया...'
Raj Thackeray

राज ठाकरे

Maharashtra: मुंबई के वर्ली में एनएससीआई डोम में आयोजित ‘आवाज मराठीचा’ विजय रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने 20 साल बाद एक मंच साझा किया. यह रैली महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने के दो सरकारी प्रस्तावों (जीआर) को रद्द करने की जीत का जश्न मनाने के लिए थी.

राज ठाकरे ने रैली में कहा- ‘मैंने पहले कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति से बड़ा है. आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं. जो बालासाहेब ठाकरे नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया. हमें एक साथ लाने का काम.’ इस बयान ने न केवल सभा में मौजूद हजारों समर्थकों को उत्साहित किया, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है.

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चंद्रकोट, रामबन के पास 5 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही चार बसों की टक्कर हो गई. इस हादसे में 36 श्रद्धालु घायल हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा एक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और हादसे की जांच की जा रही है.

महाराष्ट्र की सियासत में आज एक ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे 20 साल बाद एक साथ मंच साझा करेंगे. दोनों भाई आज, 5 जुलाई को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में ‘मराठी विजय सभा’ का आयोजन कर रहे हैं.

यह सभा महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने के फैसले को रद्द करने की जीत के रूप में मनाई जा रही है. बता दें कि एक मंच पर ठाकरे ब्रदर्स के होने से महाराष्ट्र के लगभग सभी दल विपक्षी या सत्तापक्ष असहज हैं.

सभी अपना कैलकुलेशन कर रहे हैं. सभी की नजर इस बात पर है कि ठाकरे ब्रदर्स इस सभा से क्या ऐलान करते हैं. अब तक उद्धव ठाकरे से कदमताल करते नजर आ रही शरद पवार की पार्टी और कांग्रेस ने दोनों भाइयों की मिलन सभा से दूरी बना ली है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें