PM Modi Kashmir Visit: Article 370 हटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. अपने कश्मीर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. पीएम का कश्मीर दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव एलान होने वाला है.
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बीजेपी ने कहा, ‘INDI Alliance के समय कश्मीर की अर्थव्यवस्था बन गई थी रोगी, जबकि मोदी जी के शासनकाल में कश्मीरी बने ग्लोबल उद्यमी. INDI Alliance ने कश्मीर को अलगाव में झुलसाया, जबकि मोदी जी कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाए.’
वहीं अपनी एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की बात कही था ये वादा बीजेपी ने पूरा करके दिखाया और ये काम इतना बड़ा हुआ है कि आर्टिकल 370 फिल्म बनी और बहुत लोकप्रिय हो रही है इस फिल्म के माध्यम से लोगों में रुचि दिखाई दे रही है.’
क्या बीजेपी है रणनीतिक?
वह कश्मीर में करीब 6400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री की जनसभा कश्मीर के बख्शी स्टेडियम होगी. बीजेपी के ओर से पीएम की इस रैली के जरिए मुस्लिम बहुल कश्मीर में पार्टी की संभावनाओं को मजबूतर धार देने की कोशिश हो रही है.
जबकि दूसरी ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने पीएम के दौरे को लेकर कहा है कि उनकी इस यात्रा से कुछ भी महत्वपूर्ण होता नहीं दिख रहा है. बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले साल 2019 की फरवरी में श्रीनगर गए थे. इसके बाद साल 2019 के अगस्त महीने में अनुच्छेद 370 की कुछ धाराएं निरसित कर दी गई थीं.