PM Modi ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो अतिरिक्त कॉरिडोर का शिलान्यास किया है. इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए मोदी कैबिनेट ने बुधवार को ही मंजूरी दे दी थी. इस कॉरिडोर में पहला लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक है और दूसरा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है. दोनों कॉरिडोर की लंबाई करीब बीस किमी की होगी.
बता दें कि केंद्र सरकार ने लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक तक दो नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण को बुधवार को मंजूरी दे दी थी. लगभग 8400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनों कॉरिडोर का काम मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे दिल्ली में मेट्रो का नेटवर्क बढ़ेगा और लोगों की आवाजाही की परेशानी दूर होगी.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, PM मोदी ने 2 नए मेट्रो कॉरिडोर का किया शिलान्यास. #DelhiNews #PMModi #JNL #Delhi #SVANidhischeme #DelhiMetro #VistaarNews pic.twitter.com/zDJkEK4xX5
— Vistaar News (@VistaarNews) March 14, 2024