Vistaar NEWS

PM मोदी पोलैंड के लिए रवाना, 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा, जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन भी जाएंगे

PM Modi Ukraine Visit

पीएम मोदी

PM Modi Poland and Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है. इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘वारसॉ के लिए रवाना हो रहा हूं. पोलैंड की यह यात्रा एक विशेष समय पर हो रही है- जब हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. भारत पोलैंड के साथ गहरी दोस्ती को संजोए हुए है. लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति प्रतिबद्धता से यह और मजबूत होता है. मैं राष्ट्रपति से बातचीत करूंगा और आज शाम वारसॉ में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करूंगा.’

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन जाऊंगा. यह यात्रा उनके साथ पहले की चर्चाओं को आगे बढ़ाने और भारत-यूक्रेन मैत्री को और गहरा करने का अवसर होगा. हम चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी अपने विचार साझा करेंगे. एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी की आशा करते हैं.’

ये भी पढ़ें- बदलापुर मामले को लेकर प्रदर्शन जारी, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरीं सुप्रिया सुले

“पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा हमारे लिए काफी अहम”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के दौरे को लेकर यूरोपीय संसद के सदस्य डेरियस जोंस्की ने कहा कि पॉलिटिक्स और बिजनेस को लेकर पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा हमारे लिए काफी अहम है. वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 21-23 अगस्त तक पोलैंड आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. 23 अगस्त को पीएम मोदी यूक्रेन रवाना हो जाएंगे.

45 साल बाद पोलैंड दौरे पर कोई भारतीय पीएम

प्रधानमंत्री मोदी के पोलैंड दौरे पर पोलैंड के राजदूत सेबेस्टियन डोमजाल्स्की ने कहा कि भारत दुनिया की आवाज है. मोदी की यात्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ताकतवर संदेश देगी कि भारत शांति के पक्ष में हैं. उनके यात्रा के दौरान, तकनीक, डिफेंस और सुरक्षा बातचीत के अहम मुद्दें रहेंगे. बता दें कि इससे पहले जवाहरलाल नेहरू 25 जून 1955 को पोलैंड गए थे. इसके बाद इंदिरा गांधी 8 अक्टूबर 1967 को पोलैंड यात्रा पर गई थी. फिर मोरारजी देसाई 14 जून 1979 को पोलैंड यात्रा पर जाने वाले आखिरी भारतीय प्रधानमंत्री थे. इसके 45 साल बाद अब मोदी वहां जा रहे हैं.

23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी

पोलैंड यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे. मोदी पोलैंड से ट्रेन से यूक्रेन जाएंगे. रूस-यूक्रेन जंग के बीच उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था. इससे पहले पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस के दौरे पर भी गए थे. प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यूक्रेन ने कुछ दिनों से रूस की सीमा में घुसकर हमले शुरू कर दिए हैं. यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है.

Exit mobile version