PM Modi Meets Team India: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 विजेता रोहित ब्रिगेड से मुलाकात की. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी खिलाड़ियों के साथ हंसी-ठिठोली करते नजर आए. 29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी. उन्हें स्पेशल फ्लाइट के जरिए आज भारत लाया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से पीएम मोदी ने की मुलाकात
#T20WorldCup #TeamIndia #IndianCricketTeam #PMModi #T20WorldCup2024 #VistaarNews pic.twitter.com/60yMRjpQCB
— Vistaar News (@VistaarNews) July 4, 2024
मुंबई में होगी विजय परेड
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई है. बता दें, भारत की जीत के जश्न को और शानदार बनाने के लिए मुंबई में एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा. विजय परेड शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम के बीच निकाला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम का वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान होगा. फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री फ्री रहेगी, लेकिन जो पहले पहुंचेगा उसे ही जगह मिलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित बिग्रेड के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का ऐलान किया है.
टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी. 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. इससे पहले 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता था.
ये भी पढ़ेंः भाजपा को बड़ा झटका, किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
ऐसा था भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर).
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.