Vistaar NEWS

12 साल बाद RSS Headquarter पहुंचे PM Modi, हेडगवार को दी श्रद्धांजलि, मोहन भागवत भी रहे मौजूद

PM Modi RSS Headquarter Visit

RSS के संस्थापकों को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PM Modi RSS Headquarter Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 साल बाद नागपुर स्थित RSS के मुख्यालय पहुंचे हैं. रविवार, 30 मार्च की सुबह PM Modi नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वे स्मृति मंदिर पहुंच कर RSS के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. PM मोदी ने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने लिखा संदेश

इस दौरान पीएम के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ रहे. पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर बूक में एक संदेश लिखा और फिर हस्ताक्षर भी किए. उन्होंने अपने संदेश में लिखा- ‘परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन. उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.’

पीएम मोदी ने आगे लिखा- ‘संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे.’

केंद्रीय मंत्री और सीएम भी रहे मौजूद

पीएम मोदी आज सुबह जब नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी पहुंचे. इसके बाद वह यहां से RSS हेडक्वार्टर के दौरे पर निकले. उनके साथ सीएम फडणवीस और केंद्रीय मंत्री गडकरी भी साथ रहे.

क्यों नागपुर पहुंचे PM Modi?

पीएम मोदी ने इस दौरे में RSS के संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाए जा रहे सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखने पहुंचे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी अपने नागपुर दौरे में दीक्षाभूमि का दौरा भी करेंगे. यहीं पर 1956 में बाबा साहेब आंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. यहां पीएम मोदी डॉ. भीम राव आंबेडकर श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की एम्युनेशन फैसिलिटी का भी दौरा करेंगे. यहां वे UAV विमानों के लिए बनाई गई 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में मारा गया मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया, यूपी STF ने किया ढेर, 2.5 लाख का था इनाम

RSS हेडक्वार्टर आने वाले दूसरे प्रधानमंत्री

बता दें, साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली RSS मुख्यालय पहुंचे. मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में भी शामिल होने मुख्यालय आए थे. इसी के साथ पीएम मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो RSS हेडक्वार्टर आएं हैं. उनसे पहले 27 अगस्त साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने बतौर प्रधानमंत्री RSS हेडक्वार्टर का दौरा किया था. उन्होने भी RSS संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

Exit mobile version