#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina hold a bilateral meeting at Hyderabad House in Delhi. pic.twitter.com/gUmCC1QG10
— ANI (@ANI) June 22, 2024
इन मुद्दों पर हुआ समझौता
पीएम मोदी ने कहा कि शेख हसीना के साथ डिजिटल भागीदारी, हरित भागीदारी, नीली अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और चिकित्सा तथा रेलवे संपर्क पर कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. आज की बैठक बहुत खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारी तीसरी सरकार में पहली राजकीय अतिथि हैं. बांग्लादेश ‘पड़ोसी पहले’ और ‘एक्ट ईस्ट’ नीतियों के साथ-साथ सागर और इंडो-पैसिफिक विज़न के संगम पर है. पिछले साल हमने लोगों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण पहल पूरी की हैं.”
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों में भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है, साथ ही गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज, पहली सीमा पार मैत्री पाइपलाइन और भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश तक बिजली का निर्यात जैसी अन्य उपलब्धियां भी मिली हैं. उन्होंने कहा, “सिर्फ एक साल में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है.”
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: बिभव कुमार को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ी
10 बार एक दूसरे से मिल चुके हैं हसीना और मोदी
विदेश मंत्रालय के अनुसार, 2019 से दोनों नेता कम से कम दस बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं. हसीना हिंद महासागर क्षेत्र (IoR) और भारतीय पड़ोस के सात शीर्ष नेताओं में शामिल थीं, जिन्होंने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था. उनकी यात्रा पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में आई तेजी के बीच हुई है.
दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों की बात करें तो बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है जबकि भारत एशियाई महाद्वीप में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. इसके अलावा, भारत एशिया में बांग्लादेश का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है. वर्ष 2022-23 तक, भारत को बांग्लादेशी निर्यात लगभग 2 बिलियन डॉलर था. इसके अलावा, 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 15.9 बिलियन डॉलर बताया गया.