Vistaar NEWS

श्रीलंका ने PM मोदी को दिया मित्र विभूषण पुरस्कार, बोले- यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका में एक खास सम्मान “मित्र विभूषण” से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच दोस्ती को मजबूत करने और दोनों देशों की साझा संस्कृति व आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए दिया गया. यह PM मोदी का विदेशों से मिला 22वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है. यह भारत और श्रीलंका की पुरानी दोस्ती और गहरे रिश्ते का प्रतीक है. मुझे गर्व है कि भारत ने एक सच्चे पड़ोसी की तरह हर मुश्किल में श्रीलंका का साथ दिया.”

भारत ने हमेशा श्रीलंका की मदद की-पीएम मोदी

PM मोदी ने बताया कि भारत ने हमेशा श्रीलंका की मदद की है. चाहे 2019 का आतंकी हमला हो, कोविड महामारी का समय हो या हाल का आर्थिक संकट, भारत हर बार श्रीलंका के साथ खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों में भारत ने 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा के कर्ज को मुफ्त मदद में बदला और ब्याज दरें भी कम कीं, ताकि श्रीलंका के लोगों को राहत मिले. मोदी ने भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ और ‘सागर विजन’ का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीलंका इसमें खास जगह रखता है. उन्होंने कहा, ” हमारा विजन ‘सबका साथ, सबका विकास’ है और हम अपने पड़ोसी देशों की जरूरतों को भी महत्व देते हैं.”

यह भी पढ़ें: Amit Shah Bastar Visit LIVE: धोती-कुर्ता पहनकर मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे अमित शाह, CM साय और डिप्टी CM भी साथ में मौजूद

पीएम ने क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि गुजरात के अरावली में 1960 में मिले भगवान बुद्ध के अवशेष श्रीलंका में दर्शन के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही, त्रिंकोमाली के थिरुकोनेश्वरम मंदिर को ठीक करने में भारत मदद करेगा. मछुआरों के मुद्दे पर भी बात हुई, जिसमें उनकी तुरंत रिहाई और नावें लौटाने पर जोर दिया गया. श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लिए 10,000 घर बनाने का काम जल्द पूरा होगा और 700 श्रीलंकाई लोगों को भारत में ट्रेनिंग दी जाएगी. PM मोदी ने कहा, “भारत और श्रीलंका की सुरक्षा एक-दूसरे से जुड़ी है. हमारा रिश्ता विश्वास और प्यार पर टिका है.

Exit mobile version