महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ” हम यहां एक और ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. महाराष्ट्र में आज विकासवाद, सुशासन और सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है, जबकि झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हार गए हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “विभाजनकारी ताकतों, नकारात्मक राजनीति और परिवारवाद की हार हुई है. आज महाराष्ट्र ने एक विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं, एकनाथ शिंदे जी, मेरे परममित्र देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जी की प्रशंसा करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC, ST, OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ हैं.”
“मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, युवाओं का, माताओं का, किसानों, देश की जनता को नमन करता हूं…”- पीएम नरेंद्र मोदी@narendramodi @BJP4India#MaharashtraElections #NarendraModi #MaharashtraElectionResults #JharkhandElection2024 #DevendraFadnavis #BJP #mahayuti | #VistaarNews pic.twitter.com/tpFgZlnkyU
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
“महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जनादेश मिला है.” उन्होंने बताया कि यह जीत बीजेपी के सुशासन मॉडल और विकास कार्यों पर जनता का विश्वास है. मोदी ने कहा कि बीजेपी को अकेले कांग्रेस और उसके सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें मिलीं, जिससे यह साफ होता है कि लोग अच्छे शासन और विकास के लिए बीजेपी को ही चुन रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र अब देश का छठा राज्य बन गया है, जिसने लगातार तीन बार बीजेपी को जनादेश दिया है. इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को तीन बार जनादेश मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की ‘आंधी’, झारखंड में हेमंत सोरेन ने दिखाया दम, 6 महीने में ही जनता ने क्यों लिया यूटर्न?
देशभर में भाजपा को भारी समर्थन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के नतीजे भी आए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर फिर से भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में NDA का समर्थन बढ़ा है. यह सभी नतीजे दिखाते हैं कि देश अब सिर्फ विकास चाहता है.”
“झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे…”- पीएम नरेंद्र मोदी@narendramodi @BJP4India#JharkhandElection2024 #Jharkhand #NarendraModi #MaharashtraElectionResults #JMM #BJP | #VistaarNews pic.twitter.com/J1bfthDZB1
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने नई चुनौती: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी का अर्बन नक्सलवाद अब भारत के लिए नई चुनौती बन चुका है, जिसका रिमोट कंट्रोल विदेश से है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब केवल एक परिवार के लिए काम करती है, जबकि जनता उनकी प्राथमिकता नहीं है. मोदी ने कांग्रेस के झूठ बोलने और गाली देने की आदत पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए वक्फ बोर्ड जैसे कानून बनाए. अब वही पार्टी जातिवाद का जहर फैला रही है, जो कभी जाति पाति के खिलाफ बोलती थी.
महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं का आभार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, युवाओं का, माताओं का, किसानों और देश की जनता को नमन करता हूं.” प्रधानमंत्री ने झारखंड की जनता को भी नमन किया और कहा, “झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे और इसमें भाजपा का हर कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.”