Vistaar NEWS

अर्बन नक्सल से लेकर जकूजी और स्टाइलिश शॉवर तक…विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi Lok Sabha Speech: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने खासतौर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में विकास के मुद्दों को प्रमुखता दी और विपक्ष पर देश के विकास के मामलों में अनदेखी करने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कुछ नेताओं का ध्यान अपने आलीशान घरों के जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है, जबकि हमारी सरकार का ध्यान देश के हर घर में जल पहुंचाने पर है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 12 करोड़ परिवारों को नल से जल देने की योजना पूरी की है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ दल हैं, जो युवाओं के साथ लगातार धोखा दे रहे हैं. ये दल चुनाव के दौरान भत्ता देने का वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं. ये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं. हम कैसे काम करते हैं, यह हरियाणा में देख सकते हैं. बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई. इसकी का परिणाम है हरियाणा में तीसरी बार भव्य विजय है. यह अपने आप में ऐतिहासिक घटना है. महाराष्ट्र में भी ऐतिहासिक परिणाम. जनता का आशीर्वाद. महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष के पास पहली बार इतनी सीटें हैं.”

राहुल गांधी पर पीएम ने कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें गरीबों के मुद्दे बोरिंग लगते हैं.” पीएम मोदी ने कहा कि असल बदलाव तब होता है जब सरकार गरीबों की समस्याओं का समाधान करती है, न कि केवल फोटो सेशन करती है.

पीएम मोदी ने कहा, “हमने पांच दशकों तक गरीबी हटाने के नारे सुने, लेकिन अब हमने गरीबों को झूठे नारे नहीं, असली विकास दिया है.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजकल कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं. अर्बन नक्सल इंडियन स्टेट के सामने मोर्चा लेने की बात करते हैं. ये अर्बन नक्सल की भाषा बोलने वाले न संविधान और न देश की एकता को समझ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चुनाव दर चुनाव दिल्ली में बढ़ी है BJP की ताकत, आंकड़े दे रहे चीख-चीखकर गवाही, ऐसे ही परेशान नहीं हैं केजरीवाल!

इन्फ्रास्ट्रक्चर में ऐतिहासिक निवेश

पीएम मोदी ने बताया कि उनके कार्यकाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भारी निवेश किया गया है. मोदी ने कहा, “हमारी सरकार के आने से पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट 1.80 लाख करोड़ रुपये था, जबकि अब यह बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है.” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि देश के विकास के लिए सड़क, हाईवे, रेलवे, और ग्राम सड़क परियोजनाओं के लिए मजबूत नींव रखी गई है.

स्वच्छता अभियान पर जोर

पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ बेचकर सरकार के खजाने में 2,300 करोड़ रुपये जमा किए गए. उन्होंने यह भी कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइंस में घोटालों के बारे में ही पढ़ने को मिलता था, लेकिन अब लाखों करोड़ रुपये की बचत हो रही है क्योंकि घोटाले नहीं हो रहे.

टैक्स में राहत

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने टैक्स सिस्टम में सुधार करते हुए 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स न लगाने का फैसला किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन औ आधार का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने 40 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए जनता के खातों में भेजे हैं.

पीएम मोदी ने तकनीकी क्षेत्र में भी भारत की बढ़त का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हम भारत को गेमिंग का हब बनाना चाहते हैं.” इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भारत के एआई मिशन को लेकर पूरी दुनिया बहुत आशावादी है.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में जनता का आभार व्यक्त किया और कहा, “मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे 14वीं बार इस सदन में जवाब देने का अवसर दिया है.” उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की नींव और मजबूत हो रही है और आने वाले सालों में देश एक नई दिशा में अग्रसर होगा.

Exit mobile version