‘अब्बू विधायक हैं, बात कराएं क्या?,’ पुलिस ने रोका तो धौंस दिखाने लगा AAP विधायक Amanatullah Khan का बेटा; बुलेट जब्त

दिल्ली के जामिया इलाके में चेकिंग के दौरान कल रात पुलिस ने एक लड़के को पकड़ा, जो गलत साइड पर बुलेट चला रहा था. पकड़े जाने पर ये लड़का अपने आप को आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बता रहा था.
Amanatullah Khan's son

अमानतुल्लाह खान और बेटा

Delhi: दिल्ली के जामिया इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया, जब पुलिस ने रात के समय एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों को रोका. पुलिस द्वारा रोके जाने पर बाइक सवार शख्स ने खुद को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और पुलिस से बदतमीजी करने लगा. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न केवल चालान काटा, बल्कि बाइक भी ज़ब्त कर ली.

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सामने आया मामला

दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये मामला पेट्रोलिंग के दौरान सामने आया. उन्हें दो लड़के एक बुलेट पर गलत साइड पर जाते दिखे. बुलेट का साइलेंसर मॉडिफाइड था. साइलेंसर से तेज़ आवाज़ आ रही थी, जो कानून का उल्लंघन है. इसके साथ वे बाइक को खतरनाक तरीके से लहरा रहे थे.

जब पुलिस ने उन्हें रोका और ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी, तो लड़के ने बदतमीजी करते हुए कहा कि वह AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है और उसे कोई कागज दिखाने की ज़रूरत नहीं है.

विधायक को फोन कर धमकाने की कोशिश

मामला यहीं नहीं रुका. जब पुलिस ने लड़कों से उनके दस्तावेज मांगे, तो उनमें से एक ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उन्हें SHO से बात कराई. इसके बाद लड़के बिना नाम और पता बताए मौके से चले गए. हालांकि, उनकी बुलेट बाइक को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया और थाने ले आई.

यह भी पढ़ें: ‘मैं भी CM योगी से सहमत…’, दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर Arvind Kejriwal ने केंद्र सरकार को घेरा

चालाना और बाइक जब्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे, खतरनाक ड्राइविंग कर रहे थे, मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल कर रहे थे और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. इन सभी आरोपों के तहत पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया और बाइक को ज़ब्त कर लिया.

ज़रूर पढ़ें