Bihar: बिहार में चुनावी साल होने के कारण प्रदेश में छोटे से छोटे बयान बड़े बन जा रहे हैं. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री का दर्जा देने की बात कही है. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. अब इस बयान के बाद हर तरफ अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार को केंद्र में लाकर बीजेपी बिहार में अपना सीएम लाना चाहती है?
इधर, पिछले लंबे समय से आरजेडी ये दावा कर रही है कि बिहार में नीतीश कुमार को हटाकर बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. चौबे के उपप्रधानमंत्री वाले बयान पर गुरुवार, 10 अप्रैल को जेडीयू की ओर से रिएक्शन दिया गया. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने इस मामले पर पार्टी का पक्ष रखा है. उन्होंने कहा- ‘बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व को पसंद करती है. नीतीश के चेहरे पर जनता भरोसा करती है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश चेहरा हैं. एनडीए उनके नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ेगा. जनता फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी.
अभिषेक झा ने आगे इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि हमारे देश की ये खूबसूरती है कि यहां अभिव्यक्ति की आजादी है. कोई भी व्यक्ति कोई भी मांग किसी भी प्लेटफॉर्म पर उठा सकता है. अश्विनी चौबे ने वही किया है, लेकिन जनता नीतीश को बिहार में पसंद करती है. उन्होंने बिहार का कायाकल्प किया है. 20 सालों में नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में विकास किया है.
बता दें कि हाल ही में अश्विनी चौबे ने कहा था कि नीतीश कुमार ने लंबे समय तक एनडीए के साथ संयोजक की भूमिका निभाई है. यदि उन्हें उप प्रधानमंत्री का दर्जा दिया जाता है तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी. अगर ऐसा होता है तो यह बिहार के लिए बहुत फायदेमंद होगा. क्योंकि यह सम्मान जगजीवन राम के बाद बिहार को दूसरी बार मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 15 साल और NIA की अटूट मेहनत…आतंकी Tahawwur Rana को अमेरिका से भारत लाने की पूरी कहानी
RJD का भी रिएक्शन आया सामने
अश्विनी चौबे के बयान पर आरजेडी ने निशाना साधा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अश्विनी चौबे का यह बयान संकेत है कि नीतीश को बीजेपी निपटाएगी. नीतीश को निपटाने में बीजेपी लगी हुई है. लगातार हमारी पार्टी कह रही है कि नीतीश को बीजेपी मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल करेगी. बयान यही इशारा कर रहा है. बीजेपी का हिडेन एजेंडा सामने आ गया है. जेडीयू को बीजेपी अब समाप्त करेगी.