Politics: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में राहुल गांधी और सिंधिया एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बात करते दिख रहे हैं. फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर करते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ लिख रहे हैं.
फोटो हुई वायरल
संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को संसद भवन के संट्रेल हॉल में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अभियान के तहत एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत सभी सांसद शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई. दोनों ने हाथ मिलाया और दोनों के बीच बात भी हुई, जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
‘एक हैं तो सेफ हैं’
इस वायरल तस्वीर में कंद्रीय मंत्री सिंधिया और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बात करते नजर आ रहे हैं. फोटो सामने आने के बाद यूजर्स इस पर ‘एक हैं तो सेफ हैं’ लिखते और कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रीवा के बेटे ने फिर किया कमाल, किंग्स इलेवन पंजाब ने 80 लाख रुपये में खरीदा
अच्छे दोस्त थे सिंधिया-राहुल
राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया अच्छे दोस्त थे, लेकिन 4 साल पहले 2020 में दोनों की दोस्ती बदल गई. साल 2020 में मध्य प्रदेश में सियासी उलटफेर हुआ. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सर्मथक विधायकों के साथ कांग्रेस का साथ छोड़ BJP में शामिल हो गए, जिससे 18 महीने में ही प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई. अब करीब 4 साल बाद एक साथ दोनों पुराने दोस्त की तस्वीर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- Burhanpur News: कैसे हो ‘जन की सुनवाई’, जब मोबाइल में गेम खेलने में बिजी हैं अधिकारी!