Politics: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया था, जिस पर खूब बवाल बचा. इस बयान के बाद बीजेपी ने कंगना को चेतावनी भी दी थी और उनके बयान से किनारा किया था. वहीं अब बीजेपी सांसद के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो संसद में उनके लिए कोई जगह नहीं है और वो इसके लिए योग्य नहीं हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘बतौर महिला, मैं कंगना का सम्मान करता हूँ लेकिन वह संसद में रहने के योग्य नहीं हैं. वह शिक्षित नहीं हैं और लोगों के बारे में नहीं सोचती हैं. उनको महिलाओं के बारे में सूचना चाहिए.’
रॉबर्ट वाड्रा ने महिलाओं की सुरक्षा के मामले पर एकजुट होने की अपील की और कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आकर इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए.
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर बात की थी, जिस पर खूब हंगामा हुआ. किसान आंदोलन पर कंगना ने कहा था, ‘अगर मजबूत सरकार नहीं होती तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे.’ ‘शव लटक रहे थे’ और ‘रेप हो रहे थे’ वाले कंगना के बयान पर खूब विवाद हुआ.
विपक्ष ने इस पर कंगना से माफी की मांग की, साथ ही बीजेपी को भी घेरा. वहीं बीजेपी ने कंगना के बयान से ख़ुद को अलग करते हुए पार्टी की सांसद को चेतावनी भी दी. हालांकि, इसके बाद भी कंगना के बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.