Pollution: दिल्ली में हर दिन सांस लेना बद से बदतर होता जा रहा है. जैसे जैसे राजधानी में ठंड बढ़ रही है, वैसे ही यहां पॉल्यूशन का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो यहां कई इलाकों में AQI 300 से ज्यादा है. जिससे यहां की हवा में स्वास्थ्य का ठीक रहना मुश्किल हो रहा है. डॉक्टर्स यहां की हवा को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया है.
40 सिगरेट के बराबर जहरीली हवा
राजधानी में बिगड़ती सांस को देखते हुए डॉक्टर्स ने बताया है कि ऐसी स्थित में सांस लेना लोगों के लिए काफी हानिकारक है. इस समय जैसी स्थिति दिल्ली में बनी हुई है इस मुताबिक यहां सांस लेना तीन दर्जन सिगरेट पिने से अभी अधिक के बराबर है. हाल ही में हुए अध्यन के अनुसार दिल्ली में हर दिन सांस लेना 40 सिगरेट पीने के बराबर हो गया है. आने वाले दिनों में यह और भी बदतर होने की उम्मीद है.
Delhi’s AQI remains in “very poor” category; Anand Vihar worst hit
Read @ANI Story | https://t.co/AUimiiCzWb#Airquality #Delhi #pollution pic.twitter.com/S8fxgSxs1Z
— ANI Digital (@ani_digital) November 4, 2024
प्रदूषण के कई कारण
अध्ययनों से पता चला है कि दिल्ली की हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि हर दिन दिल्ली की हवा में सांस लेना लगभग 40 सिगरेट पीने के बराबर हो गया है. राजधानी में बढ़े प्रदूषण के स्तर का कारण दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में कई उद्योग हैं जो हवा में हानिकारक गैसें और कण छोड़ते हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू में लगी SDRF की टीम
मिल कर करना होगा काम
दिल्ली की हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ेंगे. लोगों को प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें प्रदूषण कम करने के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा.