Vistaar NEWS

कभी जासूसी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, अब जज बनेगा UP का यह शख्स, संघर्ष और न्याय की अनोखी कहानी

प्रदीप कुमार

प्रदीप कुमार

Inspirational Stories: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का एक नामी शख्स प्रदीप कुमार, जिनकी जिंदगी एक समय पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों से घिरी हुई थी, अब खुद न्याय की कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार है. यह कहानी है प्रदीप कुमार की, जिनके जीवन में एक अजीबोगरीब मोड़ आया. एक ओर जहां उनकी गिरफ्तारी और अदालतों में लंबी कानूनी लड़ाई चली, वहीं दूसरी ओर अब वह खुद न्यायधीश के रूप में अपने फैसले सुनाएंगे. यह उनकी जीवन यात्रा के संघर्ष और सफलता की कहानी है, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है.

जासूसी के आरोप और गिरफ्तारी

यह मामला साल 2002 का है, जब प्रदीप कुमार सिर्फ 24 साल के थे और कानपुर में कानून की पढ़ाई कर रहे थे. उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोप था कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए संवेदनशील जानकारी इकट्ठा कर रहे थे. उन्हें राजद्रोह, आपराधिक साजिश और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत आरोपित किया गया था. यह आरोप बेहद गंभीर थे और इनकी वजह से उनकी जिंदगी उलझकर रह गई.

साल 2002 में प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी के बाद कानपुर में उनके खिलाफ एक कठोर मुकदमा शुरू हुआ. जेल में रहने के बावजूद, प्रदीप कुमार ने इस पूरे मामले में खुद को दोषी नहीं माना. उन्हें पूरा विश्वास था कि अदालत उन्हें न्याय दिलाएगी और उनके खिलाफ आरोप साबित नहीं हो पाएंगे. इस बीच, कानूनी प्रक्रिया में उन्हें कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा.

अदालत से बरी होने के बाद की मुश्किलें

प्रदीप कुमार को साल 2014 में अदालत से राहत मिली और अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया. अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष अपने आरोपों को साबित करने में विफल रहा और उसके पास कोई ठोस सबूत नहीं था. अदालत ने यह भी कहा कि प्रदीप कुमार ने सरकारी गोपनीयता से संबंधित कोई जानकारी किसी विदेशी खुफिया एजेंसी को नहीं दी.

लेकिन, इसका मतलब यह नहीं था कि प्रदीप कुमार की जिंदगी सामान्य हो गई. बरी होने के बाद भी उनके ऊपर जो आरोपों का धुंआ था, वह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ. उनके जीवन में संघर्ष जारी रहा और समाज में उनके बारे में संदेह बना रहा. प्रदीप को अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: संभल में 46 साल बाद खुला हनुमान-शिव मंदिर, जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से गूंजा क्षेत्र

उच्च न्यायिक सेवा में प्रवेश

2014 में बरी होने के बाद 2016 में प्रदीप कुमार ने यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस (HJS) परीक्षा में भाग लिया. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य में न्यायिक अधिकारियों के लिए आयोजित की जाती है. प्रदीप ने इस परीक्षा में 27वां स्थान हासिल किया और यह साबित कर दिया कि उनके पास कानून के क्षेत्र में गहरी समझ और क्षमता है.

हालांकि, उनकी नियुक्ति में और भी परेशानियां आनी शुरू हो गईं. 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह प्रदीप कुमार की नियुक्ति को जल्द से जल्द फाइनल करे, लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश का पालन नहीं किया. इसके बाद प्रदीप कुमार ने राज्य सरकार से नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की. राज्य सरकार के साथ लगातार खींचतान के बाद, प्रदीप कुमार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.

हाई कोर्ट का आदेश

प्रदीप कुमार की नियुक्ति में देरी को लेकर प्रदीप ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की. 2019 में राज्य सरकार ने प्रदीप कुमार को नियुक्ति देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने फिर से हाई कोर्ट का रुख किया. इस बार अदालत ने राज्य सरकार के आदेश को रद्द कर दिया और 6 दिसंबर 2024 को एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया. अदालत ने कहा कि प्रदीप कुमार का चरित्र सत्यापन दो हफ्ते के भीतर किया जाए और इसके बाद उन्हें यूपी उच्च न्यायिक सेवा में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाए.

अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदीप कुमार पर लगाए गए जासूसी के आरोपों के बारे में राज्य सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं है. साथ ही, अदालत ने यह कहा कि किसी व्यक्ति पर आरोप लगना और उन आरोपों का साबित न होना, किसी व्यक्ति के सम्मान या चरित्र पर दाग नहीं लगाता. अदालत के इस आदेश ने प्रदीप कुमार को न्याय दिलाया और उनके संघर्ष को एक नई दिशा दी. अब प्रदीप कुमार को 15 जनवरी 2025 से पहले नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है.

प्रदीप कुमार की सफलता की कहानी

प्रदीप कुमार की यह कहानी केवल एक कानूनी लड़ाई की नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, आशा और साहस की भी कहानी है. उन्होंने एक कठिन दौर में अपनी उम्मीदों को कायम रखा और न्याय के लिए लगातार संघर्ष किया. उनके जीवन से यह स्पष्ट होता है कि किसी भी कठिनाई का सामना अगर पूरी मेहनत और विश्वास से किया जाए, तो अंत में सफलता जरूर मिलती है.

एक समय जिस शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, अब वही शख्स न्याय का प्रतीक बनने जा रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के हालिया आदेश से प्रदीप कुमार को न्याय मिला है और वह अब एक न्यायधीश के रूप में अपना कर्तव्य निभाने के लिए तैयार हैं. यह कहानी उस व्यक्ति की है जिसने कभी अपनी हार को स्वीकार नहीं किया और आखिरकार उसने अपने अधिकार को हासिल किया. प्रदीप कुमार की यात्रा न केवल उनके लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश छोड़ती है – सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने से कोई भी संघर्ष जीत सकता है.


Exit mobile version