Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार और पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा सामने आया है. ये खुलासा किसी और से नहीं बल्कि खुद प्रशांत किशोर ने की है. जन सुराज के स्टार प्रचारक प्रशांत ने खुद को लेकर कहा कि जब वह चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में थे, तो वह किसी भी पार्टी या नेता को केवल एक सलाह देने के लिए 100 करोड़ या उससे भी ज्यादा फीस लेते थे. उन्होंने आगे कहा कि उनकी बनाई हुई सरकार एक या दो राज्यों में नहीं दस राज्यों में चल रही है.
प्रचार के दौरान किया खुलासा
उपचुनाव को लेकर 31 अक्टूबर को प्रशांत किशोर बिहार के बेलागंज पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए इस बात का खुलासा किया है.13 नवंबर को बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसमें पहली बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी चुनावी मैदान में उतर रही है. प्रशांत किशोर ने चारों सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिसमें बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी शामिल है.
यह भी पढ़ें: ‘अब बुरी तरह बेनकाब हो चुकी है कांग्रेस’, चुनावी घोषणा को लेकर PM मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर बोला हमला
सलाह देने का फीस 100 करोड़
अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर बिहार में होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए 31 अक्टूबर को बेलागंज पहुंचे थे. यहां से जन सुराज प्रत्याशी मोहम्मद अमजद के समर्थन में प्रचार प्रसार के लिए प्रशांत किशोर पहुंचे थे. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि उनसे हमेशा यह सवाल पूछा जाता है कि वह अपने अभियान के लिए पैसा कहां से लाते हैं? प्रशांत ने इसी सवाल का जवाब देते हुए खुलासा किया कि वह किसी भी पार्टी या दल के नेता को एक सलाह देने का 100 करोड़ से भी ज्यादा फीस लेते थे.
10 राज्यों में मेरी बनाई सरकार
प्रशांत ने आगे कहा, ‘प्रशांत किशोर का बनाया हुआ 10 राज्य में सरकार चल रही है, तो हमको क्या अपना अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा? इतना हमको कमजोर समझ रहे हो आप? बिहार में जितना किसी ने सुना नहीं होगा, हम एक चुनाव में किसी को सलाह देते हैं तो हमारा फीस है 100 करोड़ रूपया या उससे ज्यादा. हम 2 साल तक अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाते रहेंगे और उसके बदले केवल एक चुनाव में जाकर किसी को सलाह देंगे तो सारा पैसा 1 दिन में आ जाएगा.’