Delhi Election 2025: एमपी के इस जिले से है प्रवेश वर्मा का खास कनेक्शन, दिल्ली के सीएम पद के हैं प्रबल दावेदार

Delhi Election 2025: साल 2002 में प्रवेश वर्मा की शादी धार विधायक नीना वर्मा की बेटी स्वाति सिंह से हुई. स्वाति के पिता विक्रम वर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं
Pravesh Verma

प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो)

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझान सामने आ रहे हैं. इन रुझानों में दिल्ली में बीजेपी का सरकार बनती हुई दिख रही है. इस चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है. केजरीवाल को वर्मा ने 3000 वोटों से हराया है. प्रवेश वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. वहीं वर्मा का मध्य प्रदेश से कनेक्शन सामने आया है. उनकी शादी एमपी के धार जिले में हुई है.

मध्य प्रदेश के दामाद हैं प्रवेश वर्मा

साल 2002 में प्रवेश वर्मा की शादी धार विधायक नीना वर्मा की बेटी स्वाति सिंह से हुई. स्वाति के पिता विक्रम वर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वे साल 2000 से लेकर 2012 तक राज्यसभा सांसद रहे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में विक्रम सिंह खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रह चुके हैं. वहीं स्वाति की मां नीना वर्मा धार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने साल 2013, 2018 और 2023 का विधानसभा चुनाव जीता है.

ये भी पढ़ें: रुझानों पर बोले कवि कुमार विश्वास – आज दिल्ली को न्याय मिला, मनीष सिसोदिया की हार पर मेरी पत्नी रोयीं

बीजेपी को 47 सीटों पर बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में बीजेपी को 47 सीटों पर बढ़त है. वहीं AAP को 23 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जहां बीजेपी ने पिछले चुनाव से 39 सीट ज्यादा हासिल करती हुई दिख रही है. वहीं AAP को 39 सीटों का झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस और अन्य के खाते में शून्य सीट है. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP को लैंड स्लाइड विक्ट्री मिली थी. 70 सीटों वाली विधानसभा में AAP ने 67 और बीजेपी ने 3 सीट हासिल की थी.

ज़रूर पढ़ें