Vistaar NEWS

‘हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना कांग्रेस की नीति’, पीएम मोदी बोले- हरियाणा ने बता दिया देश का मिजाज

PM Narendra Modi will inaugurate Madhya Pradesh Global Investors Summit

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. इसके अलावा उन्होंने नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कहा कि मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में इतनी तेज गति से, इतने बड़े स्केल पर अलग-अलग क्षेत्रों में कभी भी विकास नहीं हुआ. हां, ये बात अलग है कि कांग्रेस के राज में इतनी ही तेज गति से, इतने ही स्केल पर अलग अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जरूर होता था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस की हार, ‘इंडी’ गठबंधन में मचा हाहाकार, शिव सेना ने दागे सवाल, तो CPI ने दे डाली नसीहत

हरियाणा ने बता दिया देश का मिजाज- पीएम मोदी

कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी कल ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम आए हैं. हरियाणा ने बता दिया है कि देश का मिजाज क्या है. दो बार कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार चुनकर आना ऐतिहासिक है. कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था. लेकिन कांग्रेस की सारी साज़िशें ध्वस्त हो गई. इन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की. लेकिन दलित समाज ने इनके खतरनाक इरादों को भांप लिया. दलितों को एहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को बांटना चाहती है.

आज हरियाणा के दलित वर्ग ने बीजेपी को रिकॉर्ड समर्थन दिया है. हरियाणा के ओबीसी बीजेपी के विकास कार्यों को देखकर उसके साथ है. कांग्रेस ने किसानों को भड़काया. लेकिन किसानों को पता है कि उन्हें फसलों पर MSP किसने दी. हरियाणा के किसान बीजेपी की किसान कल्याण योजनाओं से खुश हैं. कांग्रेस ने युवाओं को टारगेट किया और अलग अलग तरीके से उन्हें भड़काने की कोशिश की. लेकिन हरियाणा के नौजवान, हमारी बहनें-बेटियां अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर ही भरोसा कर रहे हैं.

“बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर कांग्रेस”

कांग्रेस, हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर चली है. कांग्रेस ने बार-बार ये सिद्ध किया है कि वो एक गैर-जिम्मेदार दल है. वो अभी भी देश को बांटने के लिए नए-नए नरैटिव गढ़ रही है. कांग्रेस समाज को बांटने का फार्मूला लाती रहती है. कांग्रेस का फार्मूला साफ है कि मुसलमानों को डराते रहो, उनको भय दिखाओ, उनको वोटबैंक में कन्वर्ट करो और वोटबैंक को मजबूत करों. कांग्रेस की नीति है, हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ. कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा.

“सनातन परंपरा का दमन कर रही है सरकार”

कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है, ताकि वो उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे. भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस यही फॉर्मूला लागू करती है. कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है. हिंदू समाज को तोड़कर उसे अपनी जीत का फॉर्मूला बनाना, यही कांग्रेस की राजनीति का आधार है. कांग्रेस भारत के ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ की परंपरा का दमन कर रही है, सनातन परंपरा का दमन कर रही है.

दुनिया, किसी देश में तभी विश्वास करती है, जब वहां का युवा आत्मविश्वास से भरा होता है. आज युवा भारत का आत्मविश्वास, भारत के भविष्य की नई कहानी है. दुनिया के बड़े बड़े देश आज भारत को मानव संसाधन के बड़े केंद्र के रूप में देख रहे हैं. कांग्रेस को न विकास से मतलब था, न विरासत से मतलब था. हमारी सरकार में विकास भी है, विरासत भी है. हम अपने समृद्ध अतीत से प्रेरणा लेकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.

Exit mobile version