Vistaar NEWS

प्रियंका के ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग की पाकिस्तान में भी तारीफ, फवाद चौधरी बोले- हमारे यहां तो…

Priyanka Gandhi and Ch Fawad Hussain

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने प्रियंका गांधी की तारीफ की

Priyanka Gandhi: सोमवार, 16 दिसंबर को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (MP Priyanka Gandhi) लोकसभा (LokSabha) जब पहुंची तो बवाल शुरू हो गया. ये बवाल उनके किसी बयान पर नहीं, बल्कि उनके फिलिस्तीन लिखे बैग को लेकर हुआ. जब प्रियंका लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंची थीं, तो उन्होंने अपने साथ एक हैंड बैग रखा था. जिसपर ‘फिलिस्तीन’ (Palestine) लिखा हुआ था. जहां भारत में इस बैग को लेकर राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा हुआ है, तो वहीं पाकिस्तान के नेता प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं.

पड़ोसी मुल्क में तारीफ

प्रियंका के ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग लेकर संसद जाने के इस कदम की अब पाकिस्तान में भी तारीफ हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने प्रियंका गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से प्रियंका गांधी की तारीफ की है.

पाकिस्तानी के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने ‘X’ पर लिखा- ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवाएं हुई जहरीली, फिर लागू हुआ GRAP-IV, इन चीज़ों पर रहेगा प्रतिबंध

बैग पर क्या है पूरा बवाल ?

16 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ब्लैक साड़ी पहने संसद पहुंची. उन्होंने अपने साथ एक हैंड बैग भी रखा था. जिसपर ‘फिलिस्तीन’ लिखा था. इस बैग पर तरबूज बना हुआ था जो फिलिस्तीनी लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता को प्रदर्शित कर रहा था. बता दें कि प्रियंका ने गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं.

फिलिस्तीन में ‘तरबूज’ संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है. फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अक्सर कटे हुए तरबूज की तस्वीर और इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है.

इसी बैग पर बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है. इसके बाद से ही बैग पर बवाल मचा हुआ है.

Exit mobile version