Vistaar NEWS

Punjab News: AAP कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या, पंजाब के तरनतारन में हुई घटना

Gurpreet Singh Gopi shot dead

AAP कार्यकर्ता की हत्या

Punjab News: पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. AAP कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह गोपी की शुक्रवार दोपहर अज्ञात लोगों ने मारकर हत्या कर दी है. शुक्रवार को आरोपियों ने इस घटना को तरनतारन के गोइंदवाल साहब रेलवे क्रॉसिंग पर घटना को अंजाम दिया है. गुरप्रीत सिंह गोपी को AAP विधायक का करीबी माना जाता है.

तरनतारन में गुरप्रीत गोपी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. गुरप्रीत गोली को आम आदमी पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा का करीबी माना जाता है. यह घटना तरनतारन में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है. सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को पहले रोका और फिर उसके बाद गोलियां बरसा दीं. अब घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई उस वक्त गुरप्रीत सिंह कपूरथला की तरफ जा रहे थे और घटना के वक्त बिल्कुल अकेले थे. कपूरथला के ओर जाते वक्त ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पहले से उनका पीछा कर रहे थे.

अपराधी मौका देखकर फरार

अपराधियों ने मौका देखकर फतेहबाद और गोइंदवाल साहिब के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास घटना को अंजाम दिया. रेलवे क्रॉसिंग के पास हमलावरों ने AAP कार्यकर्ता पर जमकर गोलियां बरसा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौका देखकर फरार हो गए हैं. पुलिस द्वारा इस घटना के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: खतरे में पड़ी दिल्ली के इन BJP सांसदों की दावेदारी, 4 नेताओं का कट सकता है पत्ता!

बता दें कि बीते कुछ दिनों के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बेंस पर हमला हुआ था. बंटी बेंस पर भी अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी. ये घटना पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई थी.

Exit mobile version