Vistaar NEWS

Radhika Yadav की हत्या क्यों हुई? iPhone उगलेगा अब सारे राज!

Radhika Yadav murder

राधिका यादव मर्डर केस

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर(Radhika Yadav Murder Case) की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है. राधिका के पिता दीपक यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दीपक यादव ने कुबूल किया था कि उसने अपनी बेटी राधिका के पीठ पर तीन गोलियां मारी थीं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस बीच, पुलिस ने राधिका के आईफोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

इसके पहले आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं थी, जिसने पिता के तीन गोली मारने के दावे पर सवाल खड़े किए. साथ ही ये भी शक गहराने लगा कि आखिर हत्या का मोटिव क्या हो सकता है. जो पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए इतना कुछ कर सकता है, वह अचानक अपने हाथों ही उसकी जान क्यों लेगा?

हिमांशिका के दावों ने खड़े किए सवाल

तमाम सवालों के बीच राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका के दावों ने भी कई सवाल खड़े कर दिए. हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के पिता और पूरा परिवार टेनिस खिलाड़ी पर दबाव बनाता था. परिवार में कई बंदिशें थीं, जिसके कारण वह देश छोड़कर विदेश में जाकर शिफ्ट होने का भी विचार कर रही थी. हालांकि, राधिका के भाई रोहित ने इन आरोपों को खारिज किया है लेकिन दीपक यादव के कुबूलनामे और म्यूजिक वीडियो, टेनिस अकादमी को लेकर विवाद के बाद अब हिमांशिका के आरोपों ने इस केस की गुत्थी को जरूर उलझा दिया है.

ये भी पढ़ें: Radhika Yadav Murder: ‘हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा..’, टेनिस प्लेयर केस में राधिका के को-एक्टर इनाम ने तोड़ी चुप्पी

आईफोन से खुलेंगे राज!

फिलहाल, राधिका का आईफोन पुलिस के हाथ लगा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस केस में ये फोन अहम कड़ी साबित हो सकता है. गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के आईफोन को डिपार्टमेंट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड कम्युनिकेशन हरियाणा को भेज दिया है.

अब फोन के अनलॉक होने के बाद उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि राधिका के आईफोन का पासवर्ड घरवालों को भी नहीं मालूम है. वहीं ये भी जानकारी सामने आई है कि हत्या से कुछ दिनों पहले ही राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट हो गए थे.

लव एंगल से पुलिस का इनकार

पुलिस के मुताबिक, गांव वालों के तानों से परेशान होकर अकादमी बंद करने की बात को लेकर राधिका के पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी थी. इस बीच, म्यूजिक वीडियो और इंस्टा पर रील बनाने को लेकर पिता के नाराज होने की बातें भी कही जा रही थीं. राधिका के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले इनाम-उल-हक को लेकर भी कई बातें कही जाने लगी थीं. हालांकि, पुलिस ने किसी भी लव एंगल को खारिज कर दिया था.

म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले इनाम ने क्या कहा?

वहीं पूरे मामले पर इनाम-उल-हक का भी बयान आया था. इनाम ने कहा था कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है. लेकिन इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. इनाम ने दावा किया था कि राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए उसे बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है. साथ ही इनाम ने यह भी गुजारिश की थी कि उनको या उनकी फैमिली को इस मामले को लेकर न परेशान किया जाए.

Exit mobile version