Vistaar NEWS

गुजरात पर नजर, अयोध्या का जिक्र… अहमदाबाद में BJP पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, VIDEO

राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)

Rahul Gandhi in Gujarat: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां अहमदाबाद में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने एक ओर गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में इंडिया गठबंधन की जीत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को घेरा है.

अयोध्या को बनाया हथियार

राहुल गांधी ने अयोध्या के बहाने सत्ताधारी दल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, “बीजेपी की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी. शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी. कहा जाता है प्रधानमंत्री मोदी ने उस रथयात्रा में उनकी मदद की थी. मैं संसद में सोच रहा था कि प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और उस कार्यक्रम में अडानी-अंबानी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा. संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये बीजेपी ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर की लेकिन इंडिया गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह कैसे हुआ?”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “उन्होंने(अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने मुझसे कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं. मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी जमीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया. अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे.”

‘गुजरात में सिखाएंगे बीजेपी और मोदी को सबक’

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले विधासनभा चुनाव में बीजेपी को हराएगी. उन्होंने कहा, “अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े. हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया. इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं. आप को डरना नहीं है.”

Exit mobile version