Vistaar NEWS

‘चक्रव्यूह वाले बयान के बाद मेरे खिलाफ ED रेड की तैयारी’ राहुल का बड़ा दावा, BJP ने कहा- चोरी नहीं की तो डर किस बात का?

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Congress Leader Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बड़ा दावा किया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. राहुल ने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से…” इतना ही नहीं राहुल ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) रेड को लेकर किए गए राहुल गांधी के दावे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा,’राहुल गांधी वायनाड से रात में अफवाह फैलाते हैं. झूठ का नैरेटिव और झूठ की खेती करते हैं. राहुल गांधी हतोत्साहित हैं. इसलिए यह झूठी अफवाह फैलाई है. इससे बड़ा झूठा विपक्ष का नेता आज तक नहीं बना है. राहुल गांधी अपनी जाति बताने के डर से ऐसे बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में कुदरत का कहर, बादल फटने से 7 लोगों की मौत, 50 लापता, लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके

“राहुल की बातों को गंभीरता से नहीं लेती जनता”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे के बाद से सियासी घमासान शुरू हो चुका है. भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने उनके बयान पर कहा, “…वे (राहुल गांधी) आजकल बेचैन है, उन्होंने इतना झूठ बोला है, इतनी अफवाह फैलाई है इसलिए वे बेचैन हैं. 3-4 दिन तक वे वायनाड नहीं पहुंच पाए, अब जब वे वहां पहुंचे हैं तो उन्हें बेचैनी होना स्वाभाविक है… वे पापग्रस्त हैं. इसलिए जो मन आता है वह ट्वीट करते हैं. उनकी बातों को जनता गंभीरता से नहीं लेती.”

वहीं, भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, “कहते हैं न चोर की दाढ़ी में तिनका, वही भय उन्हें (राहुल गांधी) सता रहा है. वे भयभीत क्यों है?… डर किस बात का है?…”

Exit mobile version