BJP On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान ने राजनीतिक गलियारों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने जो कुछ कहा, उसे लेकर अब बीजेपी ने राहुल को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ बीजेपी और RSS से नहीं, बल्कि पूरी भारतीय राज्य व्यवस्था से संघर्ष कर रही है. अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल के बयान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस का ‘घिनौना सच’ बता दिया है.
राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, “यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. अगर आप समझते हैं कि हम बीजेपी या आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठनों से लड़ रहे हैं, तो आप यह नहीं समझ पाए कि असल में क्या हो रहा है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है और अब कांग्रेस सिर्फ इन राजनीतिक दलों से ही नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ यानी भारतीय राज्य व्यवस्था से भी लड़ाई लड़ रही है.
राहुल ने यह भी कहा, “हम जिनके खिलाफ लड़ रहे हैं, वे केवल दो राजनीतिक दल नहीं हैं, बल्कि ये ताकतें पूरे देश के संस्थानों को नियंत्रित कर रही हैं और हम इनसे मुक्त होने की कोशिश कर रहे हैं.”
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. नड्डा ने आरोप लगाया कि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि राहुल गांधी और उनके “परिवेशी तंत्र” शहरी नक्सलियों और ‘डीप स्टेट’ के साथ गहरे संबंध रखते हैं. ‘डीप स्टेट’ वह समूह होता है जो गुप्त तरीके से अपने विशेष हितों को पूरा करने के लिए लोकतांत्रिक सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश करता है.
नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “राहुल गांधी और उनका तंत्र उन ताकतों के साथ जुड़े हुए हैं जो भारत को बदनाम और अपमानित करना चाहते हैं. ये वही लोग हैं जो भारत की समृद्धि और एकता को खतरे में डालने की कोशिश करते हैं.” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने अपनी पूरी पार्टी और विचारधारा को बेनकाब कर दिया है. अब छिपाने के लिए कुछ नहीं बचा है. उन्होंने यह मान लिया है कि वे भारत के खिलाफ हैं.”
अमित मालवीय ने क्या कहा?
वहीं, अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब वह खुले तौर पर इंडियन स्टेट के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर रहे हैं, और इसे जॉर्ज सोरोस की रणनीति से जोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: जहां दर्जनों बार टूटी कांग्रेस, की गई सोनिया गांधी की जासूसी…24 अकबर रोड की अनकही कहानी
कांग्रेस के इतिहास पर नड्डा का हमला
नड्डा ने आगे कहा, “कांग्रेस का इतिहास उन सभी ताकतों को प्रोत्साहित करने का रहा है, जो भारत को कमजोर और बांटना चाहती हैं. सत्ता के लालच में कांग्रेस ने देश की अखंडता और लोगों के विश्वास से समझौता किया है.” उन्होंने कहा कि लोग अब पूरी तरह से जागरूक हो चुके हैं और उन्होंने यह फैसला कर लिया है कि वे राहुल गांधी और उनकी विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
क्या यह सिर्फ राजनीति का हिस्सा है?
राहुल गांधी का यह बयान न केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच की राजनीतिक लड़ाई को और तेज कर दिया है, बल्कि यह पूरे देश की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे रहा है. इस बयान के बाद यह सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी का यह बयान कांग्रेस के भीतर ही एक नई दिशा की ओर इशारा कर रहा है, या यह महज एक राजनीतिक रणनीति है, जिसे अगले चुनावों के मद्देनजर तैयार किया गया है. वहीं, नड्डा और बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी का यह बयान उनके देश विरोधी विचारों को दर्शाता है, जिनसे भारतीय जनता को सचेत रहना चाहिए.
आखिरकार, यह देखना होगा कि यह बयान आने वाले समय में कांग्रेस और बीजेपी के बीच किस तरह के और विवादों को जन्म देता है और यह भारतीय राजनीति में किस नए मोड़ को लाता है.