Rahul Gandhi: आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन रहा. इसकी शुरुआत भाजपा सांसद किरेन रिजिजू ने की. कल संविधान पर चर्चा का पहला दिन था. इस दौरान प्रियंका गांधी ने सदन में अपना पहला भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान प्रियंका ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कई तंज कसे थे. प्रियंका की तरह ही आज संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी सदन में गरजते और केंद्र पर सवाल खड़े करते दिखें. उन्होंने भी बहन प्रियंका की तरह ही केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा में संविधान और मनुस्मृति की कॉपी लहराते हुए केंद्र को घेरा.
संविधान देश की धारणा का दस्तावेज- राहुल गांधी
चर्चा के दूसरे दिन जब राहुल गांधी के बोलने की बारी आई तो उन्होंने इसकी शुरुआत अभय मुद्रा से की. उन्होंने कहा मेरे पिछले कुछ भाषणों में मैंने अभय मुद्रा पर बात की है. निर्भयता की बात की है. लोग संविधान को दुनिया में सबसे लंबा लिखित दस्तावेज कहते हैं. यह हमारे देश की धारणा का एक दस्तावेज है. जब हम संविधान को खोलते हैं, तब हम अंबेडकर, गांधी, नेहरू के विचारों को सुनते हैं. यह विचार आते कहां से हैं. ये हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता से आते हैं ये शिव, गुरुनानक, बुद्ध, कबीर से आते हैं.
संघ के मुताबिक संविधान में भारतीयों के लिए कुछ नहीं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने भाषण में RSS पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- संघ के नेता कहते हैं कि भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. यह उन्होंने कहा है जिसकी आप पूजा करते हैं. ये सावरकर के शब्द हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आप अपने नेताओं के शब्दों के साथ खड़े होते हैं. जब आप संविधान पर संसद में बात करते हैं तो आप सावरकर को निराश करते हैं.
एकलव्य का अंगूठा कटा, सरकार गरीबों और युवाओं का काट रहे
राहुल ने आगे कहा- अभय मुद्रा में कॉन्फिडेंस अंगूठे की वजह से आता है. ये लोग इसके खिलाफ है. जैसे द्रोण ने एकलव्य का अंगूठा काटा आप देश का अंगूठा काटने में लगे हो. जब आप अडाणीजी को धारावी देते हो तो आप धारावी के उद्योगपतियों, छोटे कारोबारियों का अंगूठा काटते हो. पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, डिफेंस इंडस्ट्री अडाणीजी को देते हो, सारे ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारियों का अंगूठा काटते हो. संविधान में लेटरल एंट्री करके युवाओं, पिछड़ों और गरीबों का अंगूठा काटते हो.
जैसे एकलव्य ने प्रैक्टिस की थी, वैसे ही हिंदुस्तान के युवा सुबह 4 बजे उठकर एग्जाम्स की तैयारी करते हैं. पहले हजारों युवा सुबह उठकर रनिंग करते थे, आर्मी में जाने की ट्रेनिंग करते थे. पेपरलीक, अग्निवीर से आप उन युवाओं का अंगूठा काटते हो. दिल्ली के बाहर आपने किसानों पर लाठीचार्ज किया, आंसूगैस छोड़ी. आप अडाणी-अंबानी को फायदा पहुंचाते हो और किसान का अंगूठा काटने का काम करते हो. हम कहते हैं डरो मत, आप कहते हो कि आपका अंगूठआ काट देंगे. संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि मनमानी होनी चाहिए, पेपर लीक हो, अग्निवीर हो. ये सब नहीं लिखा है संविधान में कि हिंदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काटकर उनका हुनर छीन लिया जाए.
राहुल गांधी ने कहा- मैं कुछ दिन पहले हाथरस गया. वहां 4 साल पहले एक लड़की का बलात्कार होता है. गैंगरेप होता है. तीन-चार लोग ये काम करते हैं. मैं दो-तीन दिन पहले उस लड़की के परिवार के घर में गया. जिन्होंने गैंगरेप किया. वो बाहर घूम रहे हैं। लड़की का परिवार अपने घर में बंद है. बाहर नहीं जा सकता है. अपराधी उनको रोज धमकाते हैं और बाहर घूमते हैं. परिवार ने मुझे बताया कि बेटी का जो अंतिम संस्कार था वो भी नहीं करने दिया. चीफ मिनिस्टर ने खुलकर मीडिया में झूठ बोला.
यह भी पढ़ें: संभल में 46 साल बाद खुला हनुमान-शिव मंदिर, जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से गूंजा क्षेत्र
राहुल ने यह भी कहा- संविधान में ये कहां लिखा है कि अपराध करने वाले बाहर रहें, जिसका रेप हुआ है उस परिवार को बंद कर दिया जाए. ये मनुस्मृति में लिखा हुआ है, आपकी किताब में लिखा है. यूपी में आप कहते हो कि आपका राज है, आपका राज है तो वहां मनु स्मृति लागू हो रही है. यूपी सरकार ने उन्हें वादा किया था कि हम आपका रीलोकेशन करेंगे, आपको कहीं और रहने की जमीन देंगे. 4 साल हो गए हैं, उनका रीलोकेशन नहीं किया गया है. उन्होंने फोटो दिखाई कि बाहर निकलने पर बलात्कार करने वाले धमकाते हैं. अगर आप नहीं करोगे तो उनका रीलोकेशन हम करेंगे.
50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार तोड़ेंगे- राहुल गांधी
राहुल ने रिजर्वेशन पर बात करते हुए कहा- हमारी जो विचारधारा है, इंडिया गठबंधन की विचारधारा है, वो देश में संविधान लाई है. हम मिलकर संविधान की रक्षा करते हैं. आज यह बात सबके सामने है कि राजनीतिक समानता खत्म हो गई है. सारे संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है. सोशल-फाइनेंशियल इक्वालिटी नहीं रह गई है. हम देश को दिखाना चाहते हैं कि किन लोगों का और कहां-कहां अंगूठा काटा है. हम दलितों, आदिवासियों, किसानों को यह दिखाना चाहते हैं कि आपने किसका अंगूठा काटा है. मैंने वादा किया था, इसी संसद में हम जातिगत जनगणना को लागू करेंगे. 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार को हम तोड़ेंगे. आपको जो कहना है कह लो.