Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज बुधवार को जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा, ”पीओके से रिफ्यूजी आएं…उनसे मनमोहन जी ने वायदा किया था… वो वायदा पूरा किया जाएगा. हालांकि, बाद में उन्होंन मांफी मांगते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने कश्मीरी पंडितों से जो वादा किया था उसको पूरा किया जाएगा.”
जम्मू में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए काम करने का संकल्प दोहराते हुए कहा, “भारत के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि हमने किसी राज्य का दर्जा छीन लिया हो और उस राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया हो.”
उन्होंने रैली में कहा, “ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था और मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भाजपा (चुनाव के बाद) राज्य का दर्जा बहाल नहीं करती है, तो हम – ‘इंडिया’ गठबंधन, जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लोकसभा, राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे और यहां तक कि सड़कों पर भी उतरेंगे.”
ये भी पढ़ें- “…आडवाणी हुए रिटायर तो मोदी क्यों नहीं?”, अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर पूछे 5 सवाल
राहुल गांधी ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना
उन्होंने रैली में कहा, “ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था और मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भाजपा (चुनाव के बाद) राज्य का दर्जा बहाल नहीं करती है, तो हम – ‘इंडिया’ गठबंधन, जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लोकसभा, राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे और यहां तक कि सड़कों पर भी उतरेंगे.”
Rahul Gandhi’s Slip-up : Promises to Fulfill Manmohan’s Commitment to PoK Refugees during a rally in Jammu .
Recognising his mistake, Gandhi swiftly corrected himself. “Sorry, the promises made to Kashmiri Pandits by (former PM) Manmohan Singh will be fulfilled,” he said.… pic.twitter.com/Z94R2PwJ3R— KINS (News Agency) (@indepth_news) September 25, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के माध्यम से ‘बाहरी लोगों’ को फायदा पहुंचाने के लिए जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया गया. राहुल ने कहा, “जब तक उपराज्यपाल हैं, बाहरी लोगों को फायदा मिलेगा और स्थानीय लोगों को नजरअंदाज किया जाता रहेगा. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया गया. वे चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर को बाहरी लोग चलाए न कि स्थानीय लोग.”
जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा
उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होना “आपका अधिकार और आपका भविष्य” है तथा जम्मू कश्मीर इसके बगैर आगे नहीं बढ़ सकता. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में भी लघु और मध्यम उद्योगों पर व्यवस्थागत हमला किया गया. उन्होंने सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की भी आलोचना करते हुए इसे ‘मेक इन अडाणी’ कार्यक्रम बताया और दावा किया कि इस नीति के तहत सभी ठेके कारोबारी समूह अडाणी को दिए जा रहे हैं.