Vistaar NEWS

खोल दी पटरी की फिश प्लेट, वडोदरा में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें VIDEO

Vadodara Railway Track Tampering

रेलवे ट्रैक पर छेड़छाड़

Vadodara Railway Track Tampering: सूरत के पास वडोदरा जिले में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है. इसके बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गए हैं. इस घटना में किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक की फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर अप ट्रैक पर रख दिया था, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, समय पर रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से इस संभावित दुर्घटना को टाल दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला सुबह 5:24 बजे सामने आया जब वडोदरा जिले में रेलवे ट्रैक के किमी 292/27-291/27 के बीच से डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट को सूचना मिली कि ट्रैक पर कुछ गड़बड़ी है. उन्होंने तुरंत की-मैन सुभाष कुमार को इस बारे में सूचित किया. सुभाष कुमार ने मौके पर जाकर ट्रैक की जांच की और पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां खोलकर अप ट्रैक पर रख दी थीं. यह एक गंभीर साजिश थी, जो ट्रेन को डिरेल कर सकती थी.

इस जानकारी के मिलते ही सुभाष कुमार ने बिना देरी किए सभी संबंधित अधिकारियों को चेताया. सबसे पहले ट्रेन संख्या 12910 को लाल झंडी दिखाकर 5:27 बजे रोक दिया गया. ट्रेन को केएसबी मुख्य लाइन पर रोका गया ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. इसके बाद तुरंत ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू किया गया.

Exit mobile version