Rajasthan Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में शनिवार देर रात सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. बस और टेंपो में हुए इस भीषण टक्कर में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. सभी मृतकों के शवों को पास के सरकारी अस्पताल भेजवा दिया गया है. यह हादसा धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11B पर हुआ है. जानकारी ने मुताबिक सुनीपुर गांव के पास हुई इस घटना में टेंपो में सवार सभी लोग बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के निवासी हैं. ये सभी लोग बरौली गांव में कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे रहे थे.
धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में हुआ यह हादसा रात तकरीबन 11 बजे हुई. इस हादसे में स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मारी है. इस टक्कर में आठ बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हुई है. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सभी मृतकों की बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रखवा दिया है। बता दें, इस घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं. जिन्हें जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर किया गया है.
घर लौटने के दौरान हादसा
इधर, बाड़ी कोतवाली थाना के प्रभारी शिव लहरी मीणा ने मीडिया को बताया कि बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी गुमट मोहल्ला निवासी नहनू और जहीर के परिवार के लोग बरौली गांव में रिश्तेदारी के भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. देर रात को सुनीपुर गांव के पास स्लीपर कोच बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी. हादसे में आठ बच्चे समते 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. घायलों में स्लीपर कोच बस चालक और परिचालक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सरायकेला से चंपई सोरेन को मिला टिकट
आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
शिव लहरी ने आगे बताया कि सभी मृतकों का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हादसे के कारणों की जांच चल रही है. बाड़ी एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़, बाड़ी उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, बाड़ी सर्किल ऑफिसर महेन्द्र कुमार मीणा, बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है.