Vistaar NEWS

Rajkot: होली के दिन बड़ा हादसा, बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत

rajkot_fire

राजकोट की बिल्डिंग में लगी आग

Rajkot Fire: एक तरफ पूरा देश रंगों का त्योहार होली मना रहा है. इस बीच गुजरात के राजकोट शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. राजकोट की अटलाटिंस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगने की वजह से कई लोग अंदर फंस गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

राजकोट में दर्दनाक हादसा

गुजरात के राजकोट स्थित अटलाटिंस बिल्डिंग में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू बचाव कार्य शुरू किया गया.

राजकोट SP बीजे चौधरी ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 1 शख्स घायल है, जिसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही आग पर काबू भी पा लिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

छठी मंजिल से 5वीं मंजिल पर पहुंची आग

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में आग सुबह करीब 10 बजे लगी थी. छठी मंजिल पर लगी आग तेजी से पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई, जिससे वहां रहने वाले लोग डर गए और अफरा-तफरी मच गई. अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM योगी, रेखा गुप्ता समेत देश भर के राजनेताओं पर चढ़ा होली का रंग, देखें खूबसूरत PHOTOS

आग पर पाया गया काबू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग की छठी मंजिल की लॉबी में मरम्मत कार्य चल रहा था. इस दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही घायलों का इलाज की जारी है.

Exit mobile version