Vistaar NEWS

Ram Mandir: पीएम मोदी के स्वागत में सीएम योगी बोले- ‘आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा होने जा रही पूर्ण’

UP Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll, Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2024

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- सोशल मीडिया)

Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों का अयोध्या पहुंचना जारी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के आगमन से पहले सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है.

सीएम योगी ने कहा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है. जय श्री राम!’

साधू संतों की किया स्वागत
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन. श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.’

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राष्ट्रपति मुर्मू के पत्र पर पीएम मोदी ने बोले- ‘हमारी विकास यात्रा को नए उत्कर्ष पर ले जाएगा’

उन्होंने कहा, ‘श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. जय सियाराम!’

सोशल मीडिया के जरिए सीएम ने कहा, ‘श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर आज हो रही प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है. इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि है.’

Exit mobile version