Vistaar NEWS

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अखिलेश यादव ने बोले- ‘जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया है उससे…’

Akhilesh Yadav Photo

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो- @AkhileshYadav)

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी भव्यता से सजे हुए रामलला के दरबार में पहुंचे और इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. इस समारोह के दौरान विपक्षी दलों के नेता भी भगवान राम को याद करते नजर आए. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भगवान राम को याद किया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी. जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए. उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे. हम सब उस रास्ते पर चलेंगे.” सपा प्रमुख ने कहा, ‘उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान.’

चाचा शिवपाल की प्रतिक्रिया

इस दौरान चाचा शिवापला ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘ दया’ अगर लिखने बैठूं तो होते हैं अनुवादित राम, रावण को भी नमन किया ऐसे थे मर्यादित राम. अजहर इकबाल. है राम के वजूद पे हिंदोस्तां को नाज़, अहल-ए-नज़र समझते हैं इस को इमाम-ए-हिंद. अल्लामा इक़बाल.’

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: सुनहरे रंग के कपड़े पहने और हाथ में चांदी की छत्र लिए पहुंचे पीएम मोदी, रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, अभिनेता चिरंजीवी, संगीतकार शंकर महादेवन, ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा, एक्टर अनुपम खेर, क्रिकेटर अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, आरएसएस के सुनील अंबेकर, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी हिस्सा लेने पहुंची थीं.

प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अपने समय से पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया. समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में पूजा की सामग्री और भगवान का छत्र भी देखा गया. वहां कई दर्जन वाद्य यंत्रों से स्तुति की गई.

Exit mobile version