Vistaar NEWS

Ram Navami 2024: प्राण प्रतिष्ठा की तरह भव्य श्रृंगार, सूर्य की किरणों से तिलक, मंदिर में पहली रामनवमी पर भक्तों का लगा तांता, CCTV कैमरे और ड्रोन से हो रही निगरानी

Ram Navami 2024

अयोध्या में उमड़े भक्त (ANI)

Ram Navami 2024: नवरात्रि के अंतिम देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए सुबह से भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. वहां सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहें हैं. इससे पहले रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज अपने परिवार के साथ मंगलवार को ही अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला का दर्शन किया.

रामनवमी पर दोपहर 12.16 बजे स्वयं भगवान सूर्य अपनी किरणों से रामलला का तिलक करेंगे. इस दौरान रामनवमी पर फिर से मंदिर प्राण प्रतिष्ठ समारोह की तरह भव्य रूप में सजाया गया है. रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया है.


राम नवमी की पूर्व संध्या पर अयोध्या में लेजर और लाइट शो का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त वहां मौजूद रहे. राम नवमी पर रामलला के दर्शन के लिए भक्त मंगलवार की शाम से ही रामलला का दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं.

रात दो बजे से सरयू घाट पहुंच रहे भक्त- IG

राम नवमी की तैयारियों पर अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया, “हमने सभी जगह तैनाती की है. लोगों के आने का क्रम बरकरार है. 2 बजे से ही सरयू घाट पर स्नान चल रहा है. 3:30 बजे से दर्शन शुरू है, श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आज थम जाएंगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को इन 21 राज्यों के 102 सीटों पर होगी वोटिंग

सुरक्षा व्यवस्था पर IG प्रवीण कुमार ने बताया, “हमने सभी जगहों पर प्रयाप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है. जगह-जगह CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, ड्रोन के जरिए भी हम निगरानी रख रहे हैं. राम मंदिर में राम लला की स्थापना के बाद यह पहली रामनवमी है, लोगों में बहुत उत्साह है.”

रामलला के दर्शन से पहले सरयू तट पर भी देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. भक्त मंदिर में दर्शन से पहले सरयू में स्नान कर रहे हैं. बता दें कि इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. ऐसे में यह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली रामनवमी है.

Exit mobile version