Vistaar NEWS

Ram Navami 2024: रैली में PM Modi ने लगाए जय श्री राम के नारे, फोन की फ्लैश लाइट जलाकर की लोगों से रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने की अपील, Video

PM Narendra Modi Video

पीएम नरेंद्र मोदी ने की अपील

Ram Navami 2024: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को असम की नलबाड़ी में जनसभा संबोधित कर रहे थे. तब राम मंदिर में रामलला के सूर्य तिलक का समय हो गया. इस दौरान उन्होंने मंच से ही रैली में आए लोगों से सूर्य तिलक में जुड़ने का विशेष आग्रह किया. पीएम मोदी ने फोन की फ्लैश लाइट जला कर लोगों से रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान किया.

पीएम मोदी ने इस रैली के दौरान कहा, ‘आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. अभी कुछ मिनटों के बाद प्रभु राम का सूर्य तिलक करके, उनका जन्मोत्सव अयोध्या की पवित्र नगरी में, राम मंदिर में मनाया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि 4 जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है. इसलिए लोग कहते हैं – 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार.

सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘BJP वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है. NDA सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है. अब NDA ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: मंत्रोच्चार के बीच रामलला का भव्य सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा, भक्ति में डूबे भक्त, देखें Video

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है. नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को BJP ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है.

Exit mobile version