Vistaar NEWS

Ram Navami 2024: मंत्रोच्चार के बीच रामलला का भव्य सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा, भक्ति में डूबे भक्त, देखें Video

Ram Mandir Ramlala

रामलला का भव्य सूर्य तिलक

Ram Navami 2024: रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में भव्य नजारा देखने के मिला है, जहां रामलला के ललाट पर दोपहर करीब 12.15 बजे सूर्य तिलक नजर आया. बुधवार मंदिर में रामलला का सूर्याभिषेक हुआ. इससे पहले रामनवमी पर रामलला का दुग्धाभिषेक किया गया. जिसकी तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ओर से शेयर की गई.

रामलला का सूर्यतिलक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर शेयर कर लिखा, ‘सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली, सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली.’

उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए आगे लिखा, ‘सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है. जय जय श्री राम.’

बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

यही वीडियो यूपी बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी, हरषित महतारी मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी. सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है.’

ये भी पढ़ें: Jhelum Boat Accident: गंडबल नौगाम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, झेलम नाव हादसे में 3 लोग लापता, 6 हुई थी मौत

वहीं रामनवमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं. नवमी तिथि श्री राम के जन्मदिन की भी तिथि है. ये तिथि राम नवमी के रूप में विख्यात हो गई. इस बार की नवमी अत्यंत महत्वपूर्ण है. अयोध्या धाम में हर्षोल्लास है उमंग है.”

चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन और राम नवमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ धाम में कन्या पूजन किया. उन्होंने कन्या पूजन किया और कन्याओं को भोजन भी कराया.

Exit mobile version