यूपी में ‘सोनम रघुवंशी पार्ट-2’, शादी से एक दिन पहले कराया दूल्हे का कत्ल, प्रेमी संग रची भयानक साजिश!
सोनम से भी आगे निकल गई ये लड़की!
UP Crime: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले अपने होने वाले पति की बेरहमी से हत्या करवा दी. प्यार, धोखे और अपराध की यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
शादी की शहनाई से पहले मौत का मातम
मामला 14 जून 2025 का है. रामपुर में निहाल नाम के एक 28 वर्षीय युवक के घर में शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं. घर में मेहमानों की चहल-पहल थी, हल्दी की रस्में चल रही थीं और हर कोई निहाल की बारात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था. निहाल की शादी उसकी मंगेतर गुलअफ्शां से होने वाली थी. लेकिन किसे पता था कि शादी से पहले ही निहाल की ज़िंदगी का अंत हो जाएगा.
14 जून की शाम को निहाल अचानक गायब हो गया. परिवार ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन यह कोई साधारण गुमशुदगी नहीं थी, यह एक सोची-समझी साजिश थी.
धोखे का जाल
जांच में सामने आया कि निहाल की मंगेतर गुलअफ्शां पहले से ही सद्दाम नाम के एक युवक से प्यार करती थी. गुलअफ्शां ने इस बात को छिपाकर निहाल से सगाई तो कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे शादी की तारीख नज़दीक आती गई, गुलअफ्शां और सद्दाम के बीच फिर से संपर्क बढ़ा. उन्होंने मिलकर निहाल को रास्ते से हटाने का एक भयानक प्लान बनाया.
सद्दाम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर निहाल का अपहरण कर लिया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध का मकसद सिर्फ एक था – गुलअफ्शां की शादी को रोकना, ताकि वह फिर से सद्दाम के साथ रह सके.
पुलिस का एनकाउंटर और सद्दाम की गिरफ्तारी
निहाल के अचानक गायब होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और जांच तेज़ कर दी. पुलिस ने सबसे पहले निहाल के मोबाइल रिकॉर्ड और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले. यहीं से कहानी में मोड़ आया. निहाल की मंगेतर गुलअफ्शां और सद्दाम के बीच पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत हो रही थी. कॉल की संख्या और समय दोनों ने पुलिस का शक पुख्ता कर दिया.
जैसे ही सद्दाम का नाम सामने आया, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. 16 जून की सुबह पुलिस ने सद्दाम को घेर लिया. खुद को फंसा देख सद्दाम ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सद्दाम को गोली लगी और वह घायल हो गया, लेकिन उसे जिंदा पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च, आयरन से दागा…अफेयर के शक में पत्नी से हैवानियत
टूटा सद्दाम, कबूला गुनाह
अस्पताल में इलाज के बाद जब पुलिस ने सद्दाम से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. सद्दाम ने बताया कि यह पूरा प्लान गुलअफ्शां और उसने मिलकर शादी को रोकने और निहाल को रास्ते से हटाने के लिए बनाया था. उसने यह भी कबूल किया कि उसने अपने एक साथी की मदद से निहाल का अपहरण किया और अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर शव को वहीं फेंककर भाग गए.
परिवार का लाड़ला था निहाल
निहाल अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था और हमेशा घर की खुशियों का केंद्र रहा. दो भाई और दो बहनों में वह सबसे चहेता था. उसके एक भाई और एक बहन शादीशुदा हैं और बाकी परिवार वाले उसकी शादी की तैयारियों में लगे थे. मंगनी हो चुकी थी और जल्द ही शादी की तारीख भी तय होने वाली थी. लेकिन किसे पता था कि जिसकी मांग में वो सिंदूर भरने वाला था, उसी के प्यार में उसकी मौत लिखी जा चुकी है. पुलिस अब इस मामले में सद्दाम और उसके साथी के खिलाफ हत्या, साजिश और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर चुकी है.