Vistaar NEWS

RBI के Paytm पेमेंट्स बैंक पर एक्शन के बाद ये सर्विसेस होंगी बंद, जानिए क्या होगा असर

paytm

पेटीएम बैनर

RBI ने बुधवार को Paytm पर बड़ी कार्रवाई की है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने Paytm बैंक के कई सर्विसेस पर रोक लगा दी है, जिसके चलते Paytm के यूज़र बहुत परेशान है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड को झटका देते हुए बैंकिंग रूल अधिनियम 1949 के sec 35A के तहत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है.

Paytm ने नहीं किया गाइडलाइन का पालन 

दरअसल RBI ने बताया है कि एक्सटर्नल ऑडिटर्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) ने बैंक के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जिसके चलते RBI ने Paytm के कई सर्विसेस पर रोक लगा दी है. बता दें कि मार्च 2022 में RBI ने Paytm Payment Bank को नए कस्टमर्स जोड़ने से मना किया था. RBI ने नए कस्टमर्स जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही थी. हालांकि, जांच में पाया गया है कि पेटीएम ने इसका पालन नहीं किया है जिसके बाद क्रेंद्रीय बैंक ने Paytm payment Bank पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं.

RBI ने Paytm की इन सर्विसेस पर लगाई रोक

RBI ने Paytm की नए डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांसेक्शन पर रोक लगा दी है. इसका मतलब है कि अब कोई भी नए ग्राहक Paytm बैंक पर अकाउंट नही खुलवा पाएंगे. RBI ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि पेटीएम पेमेंट के किसी भी कस्टमर के अकाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजेक्शन नहीं होगा.

आपका अकाउंट Paytm Payment bank में है तो क्या करें?

बता दें कि RBI के इस गाइडलाइन के बाद कई यूजर्स को चिंता सता रही हैं कि उनके Paytm अकाउंट का क्या होगा. अगर आपका अकाउंट पेटीएम बैंक में है तो निश्चित रूप से ये आपके लिए थोड़ी चिंता वाली बात है. मगर RBI ने आदेश दिया है कि ग्राहक अपने पैसे बिना किसी रोकटोक के पेटीएम बैंक से निकाल सकते हैं. अगर आपका रिफंड या कैशबैक कहीं से आना होगा तो वो भी आपके अकाउंट में आ जाएगा, लेकिन FASTags, रिचार्ज, Top Up, Transaction और Wallet Transaction की सर्विस 29 फरवरी से बंद कर दी जाएगी.

पेटीएम ने क्या कहा

“Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रहा है. वे चिंताओं को तुरंत दूर करने के लिए रेगुलेटर के साथ सहयोग कर रहे हैं. यूजर्स को सेविंग अकाउंट्स, FASTags और वॉलेट में अपनी जमा राशि के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, वे अब भी बिना किसी प्रभाव के अपने रुपयों का उपयोग कर सकते हैं.”

Exit mobile version