Kotak Mahindra Bank: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India) ने 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा एक्शन लिया है. बीते दिन महाराष्ट्र के उल्हासनगर में स्थित कोणार्क को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative Bank) पर RBI ने कई तरह के प्रतिबंध लगाने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक को भी बड़ा झटका दिया है. केंद्रीय बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया. साथ ही नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आईटी इंफ्रास्टक्चर नहीं होने पर RBI ने जताई थी नाराजगी
बुधवार को RBI ने बयान जारी कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया. RBI ने अपने बयान में कहा है कि बैंक पर यह प्रतिबंध साल 2022 और 2023 के बीच पर्याप्त आईटी इंफ्रास्टक्चर नहीं होने को लेकर बैंक को RBI ने अपनी चिंता व्यक्त की थी, लेकिन बैंक इन कमियों को दूर करने में लगातार विफल रहा है.
Reserve Bank of India has today directed Kotak Mahindra Bank Limited to cease and desist, with immediate effect, from onboarding new customers through its online and mobile banking channels and issuing fresh credit cards.
These actions are necessitated based on significant… pic.twitter.com/ccMz1EJRlI
— ANI (@ANI) April 24, 2024
सेक्शन 35A के तहत RBI ने शक्तियों का किया इस्तेमाल
RBI बैकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई की है. हालांकि, RBI ने यह भा कहा है कि जो लोग बैंक के पहले से ग्राहक है उन्हें पहले की तरह सभी सर्विसेज मिलती रहेंगी. RBI ने कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट और डेटा सुरक्षा और डेटा रिसाव रोकथाम रणनीति जैसे कई क्षेत्रों में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: RBI ने इस बैंक पर लिया एक्शन, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसे… जानिए क्या कहते हैं नियम
देशभर में 1,780 से ज्यादा ब्रांच और 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी
बता दें कि, कोटक महिंद्रा देश के बड़े बैंकों में शुमार है. कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक देशभर में 1,780 से ज्यादा ब्रांच हैं. साथ कोटक महिंद्रा बैंक के 4.12 करोड़ ग्राहक हैं. वर्तमान में 49 लाख से ज्यादा लोग इस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं इस बैंक के 28 लाख से ज्यादा डेबिट कार्ड एक्टिव है.
1 लाख से ज्यादा कर्मचारी कोटक महिंद्रा बैंक में काम करते हैं. वर्तमान में इस बैंक में 3.61 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा राशि जमा है.