Vistaar NEWS

PoK में पाकिस्तान के खिलाफ बगावत, जनता ने सेना के खिलाफ खोला मोर्चा

पीओके में प्रदर्शन

पीओके में प्रदर्शन

POK Protest: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हालात अच्छे नहीं हैं. वहां के लोग आजादी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. बढ़ती महंगाई, भारी टैक्स, महंगी बिजली से लोग परेशान हो चुके हैं. अब लोगों ने पाक सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है. इसे देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इलाके में धारा 144 भी लगा दी है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, विरोध-प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हाल ही में पीओके का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कैसे सुरक्षाबल को पीट रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले शनिवार को भी पुलिस कार्रवाई के विरोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में जबर्दस्त हड़ताल रही. इस दौरान सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान और स्कूल-कॉलेज बंद रहे और आम जनजीवन प्रभावित रहा. पिछले दो दिनों से सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव चल रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीओके कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना निहत्थे नागरिकों पर गोलीबारी कर रही है और झड़पों में कम से कम दो लोग मारे गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में एक पुलिस एसएचओ की मौत हो गई, जिसे कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीटकर मार डाला.

मिर्जा ने भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.  पीओके कार्यकर्ता का कहना है कि भारत को अब अपना सारा ध्यान पाकिस्तानी कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर पर केंद्रित करना चाहिए और गिलगित-बाल्टिस्तान सहित इस कब्जे वाले क्षेत्र की आजादी में मदद और सुविधा प्रदान करनी चाहिए.”

पीओके को अलग करने के लिए हमें युद्ध नहीं करने पड़ेंगे-राजनाथ सिंह

बता दें कि पीओके को लेकर अब भारत में भी चर्चा हो रही है. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीओके को अलग करने के लिए हमें युद्ध नहीं करने पड़ेंगे. वहां के लोग खुद ही हमारे साथ आने के लिए पहल करेंगे. पाकिस्तान के जिस तरह के हालात हैं, उससे पीओके के नागरिक बुरी तरह परेशान हैं और वे अब और नहीं सहन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच’, कैसरगंज में बोले सीएम योगी, मंच पर बृजभूषण नहीं आए नजर

POK को हम वापस लेंगे- अमित शाह

वहीं रविवार को एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस चाहती है कि हम पाकिस्तान का सम्मान करें, लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK भारत का हिस्सा है और हम इसे वापस लेंगे. उन्होंने कहा, “क्या पीओके वापस नहीं लिया जाना चाहिए? कांग्रेस ने कश्मीर को वर्षों तक नाजायज औलाद की तरह रखा, लेकिन हमने अनुच्छेद-370 खत्म किया, वहां आतंकवाद खत्म किया और अपनी सीमाएं सुरक्षित कीं. यहां तक कि एक बच्चा भी कश्मीर के लिए खुशी-खुशी अपनी जान दे देगा.”

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) के आह्वान पर शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में बंदी और चक्का जाम हड़ताल किया गया. पीओके के समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हट्टियन बाला में ज्यादा विरोध प्रदर्शन हुए. जेकेजेएसी ने मुजफ्फराबाद और मीरपुर डिवीजनों के विभिन्न हिस्सों में रात भर पुलिस की छापेमारी में अपने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया था. समिति ने हड़ताल का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया था.

Exit mobile version