Vistaar NEWS

Lalu Yadav: ‘अगस्त तक गिर सकती है मोदी सरकार’, लालू यादव का बड़ा दावा- बोले- तैयार रहें पार्टी कार्यकर्ता

Lalu Yadav on Modi Government

आरजेडी प्रमुख लालू यादव

RJD Chief Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने केंद्र सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दरअसल, पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमज़ोर है और अगस्त तक गिर सकती है.”

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. हालांकि, एनडीए में शामिल सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही है. वहीं, बहुमत की आंकड़ों से दूर बीजेपी के लिए इस बार सरकार चलाना काफी चुनौतीपूर्ण भी माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘मैं सिर्फ 18 महीने मंत्री रहा…’, पुल गिरने पर NDA के आरोपों पर बोले तेजस्वी यादव

आरजेडी के 28वें स्थापना दिवस में में बोले लालू

आपको बता दें कि आज शुक्रवार, 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस है. पटना स्थिति राजद कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने लालू और तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया. दोनों को चांदी का मुकुट पहनाया गया.

तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे आगे की लड़ाई

आरजेडी के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव कि हमलोगों ने’ पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. उतार-चढ़ाव के कारण राजद मजबूत हुआ है. तेजस्वी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई को लड़ेंगे. लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुत कमजोर है. इस साल अगस्त तक ही यह सरकार चलेगी. मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और यह अगस्त तक गिर सकती है.

विधानसभा चुनाव में जीतेगी आरजेडी- तेजस्वी यादव

वहीं तेजस्वी यादव ने अपने पिता के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पांच साल नहीं चलेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए, राजद ही सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि थोड़ा और मेहनत करते तो ज़्यादा सीट जीतते. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि हमलोगों को 10 से 12 सीटों पर गलती करके राजद को हराया गया.

Exit mobile version