Vistaar NEWS

“देश विरोधी नहीं हो सकते आईकॉन”, RSS का औरंगजेब पर बड़ा बयान

Dattatreya Hosabale

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

RSS On Aurangzeb: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का तीन दिवसीय सम्मेलन आज बेंगलुरु में समाप्त हुआ. इस सम्मेलन के समापन के बाद RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने देश के समक्ष मौजूद कुछ प्रमुख मुद्दों पर RSS का दृष्टिकोण स्पष्ट किया. खासकर, औरंगजेब, मुस्लिम आरक्षण और बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव पर.

औरंगजेब पर RSS का कड़ा बयान

दत्तात्रेय होसबोले ने औरंगजेब को लेकर कहा, “भारत के जो विरोधी रहे हैं, उन्हें हम कभी देश का आईकॉन नहीं बना सकते. जो लोग गंगा-जमुनी तहजीब की बात करते हैं, उन्हें औरंगजेब के भाई दारा शिकोह याद क्यों नहीं?” उन्होंने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति की बात करने वाले लोग, किसी भी सूरत में औरंगजेब जैसे विवादित शासक को महिमामंडित नहीं कर सकते.

उन्होंने आगे यह भी कहा, “दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया, तो इसका कोई अर्थ तो है. जो हमारी सांस्कृतिक धारा से जुड़ा है, वही हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है.”

बीजेपी अध्यक्ष चुनाव से हमारा लेना-देना नहीं-RSS

बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव पर सवाल उठाए गए, तो होसबोले ने कहा, “हम बीजेपी के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करते. बीजेपी के अध्यक्ष का चुनाव संगठन के अंदर से ही होता है और हमें इसमें कोई भूमिका निभाने की आवश्यकता नहीं है.”

जातिगत जनगणना पर RSS का दृष्टिकोण

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर दत्तात्रेय होसबोले ने समाज में जातिवाद के खिलाफ अपनी राय रखते हुए कहा, “हमारे समाज में जाति या बिरादरी के आधार पर कभी किसी को आपस में झगड़ना नहीं चाहिए. जब कोई सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है या कोई खिलाड़ी मेडल जीतता है, तो हम उसकी जाति या धर्म नहीं देखते, हम सिर्फ उसकी वीरता पर गर्व करते हैं. यही भारत की सद्भावना है.”

यह भी पढ़ें: इफ्तार का ‘वक्फ’ कनेक्शन! क्या इस बार ‘कुफी’ नहीं पहन पाएंगे CM नीतीश? मुस्लिम संगठनों ने दिया बड़ा झटका

अवैध घुसपैठ पर RSS की नसीहत

बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ के सवाल पर होसबोले ने कहा, “हम हमेशा कहते आए हैं कि अवैध घुसपैठ को किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जाना चाहिए. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे कदम उठाए, जिससे देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.” उन्होंने बांग्लादेश से ही नहीं, बल्कि किसी भी देश से होने वाली अवैध घुसपैठ पर कड़ी निगरानी की बात की.

मुस्लिम आरक्षण पर RSS की नीति

मुस्लिमों के लिए आरक्षण की बात करते हुए दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, “भारतीय संविधान के अनुसार, धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. बाबा साहेब अंबेडकर ने कभी ऐसा कुछ नहीं चाहा था. अगर कोई सरकार इस तरह का कदम उठाती है, तो वह संविधान और बाबा साहेब की मंशा के खिलाफ है.”

बीजेपी के कामकाज पर RSS का रुख

जब बीजेपी के कार्यों को लेकर सवाल पूछा गया, तो होसबोले ने कहा, “देश की जनता ने साफ कर दिया है कि बीजेपी का कामकाज किस प्रकार का है. अगर हमें लगता है कि कुछ सुधार की आवश्यकता है, तो हम अपनी राय जरूर रखते हैं, लेकिन हम बीजेपी के ‘अभिभावक’ नहीं हैं जो रोज उन्हें निर्देश दें कि क्या करना है.”

Exit mobile version