Vistaar NEWS

Russia-Ukraine War: CBI की रडार पर BJP के पार्षद का बेटा, क्या रूस की सेना में जबरन भेजे भारतीय?

CBI

प्रतिकात्मक तस्वीर

Russia-Ukraine War: कुछ दिन पहले हरियाणा के सात युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो में युवक दावा कर रहे थे कि वह रूस में फंसे हुए हैं और उनका इस्तेमाल सेना में युक्रेन के खिलाफ युद्ध में किया जा रहा है. ऐसे ही दावा उनके परिवार वालों ने किया था. लेकिन अब इस मामले में नया मोड आ गया है.

रूसी सेना में कथित तौर पर धकेलने के लिए स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रहा है, इसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस केस में सीबीआई की रडार पर बीजेपी के एक पार्षद का बेटा भी है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार एमपी के धार से बीजेपी पार्षद अनीता मुकुट हैं, उनका बेटा सुयश मुकुट इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में सुयश मुकुट के ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. जबकि उनकी मां और बीजेपी पार्षद अनीता मुकुट ने भी कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो सुयश मुकुट मुल रूप से इंदौर का रहने वाला है. यश के पिता अभी जनरल फिजीशियन हैं जो स्थानीय अस्पताल में काम करते हैं. उनका पूरा परिवार अभी धार में रहता है.

बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर

अखबर में बताया गया है कि यश के परिजनों से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. जबकि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डाली गई तो वह लोग बीजेपी के कई नेताओं से साथ तस्वीरों में नजर आए हैं. हालांकि इस मामले पर बीजेपी के धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में बढ़ा जल संकट, स्विमिंग पूल को लेकर आदेश जारी, पीने के पानी के इस्तेमाल पर इतने हजार का जुर्माना

उन्होंने कहा कि अनीता मुकुट के बेटे के बारे में सीबीआई की जांच की जानकारी उन्हें मीडिया की खबरों से मिली है. जब मुझे पिछले साल प्रभार मिला था तब वह पहले निगम पार्षद थीं. लेकिन मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि कानून को अपना काम करने दें.

Exit mobile version