Vistaar NEWS

Russia-Ukraine War: रूस में 9/11 जैसा हमला, यूक्रेन ने ड्रोन से किया अटैक, धुआं-धुआं हो गई बिल्डिंग

Russia-Ukraine War

यूक्रेन का रूस पर हमला

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग और भयावह होती जा रही है. कुछ समय पहले तक रूस के सामने यूक्रेन बैकफुट पर था, मगर अब फ्रंटफुट पर आकर यूक्रेन खेल रहा है. यूक्रेन ने पहले तो रूस की जमीन हथिया ली और उसके घर में घुस गया. अब जेलेंस्की की यूक्रेन आर्मी ने पुतिन को गहरा जख्म दिया है. जी हां, यूक्रेन ने रूस में जबरदस्त हमला किया है. यूक्रेनी आर्मी ने रूस के सारातोव शहर की सबसे बड़ी बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला किया है. इस हमले के बाद रूस की ऊंची इमारत पूरी तरह से धुआं-धुआं हो गई.

दरअसल, यूक्रेनी आर्मी का रूस पर यह अटैक 9/11 जैसा हमला है. सारातोव में रिहायशी इलाके में मौजूद बिल्डिंग में यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन का टारगेट रूस का एंगेल्स एयरबेस था. मगर उससे 12 किलोमीटर पहले ही यूक्रेन का ड्रोन सारातोव में बिल्डिंग से टकरा गया. इसके बाद भयंकर धमाका हुआ और इमारत पूरी तरह से धुआं-धुआं हो गई. इस हमले में रूस को कितना नुकसान हुआ है, अभी इसकी जानकारी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय को घेरा, पत्थरबाजी में 50 घायल

यूक्रेन ने दो शहर को बनाया निशाना

बताया गया कि रूस के सारातोव क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों में यूक्रेन ने ड्रोन से हमले किए. यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक महिला घायल हो गई और कई घरों को नुकसान पहुंचा है. रूस का कहना है कि उसने वायु रक्षा प्रणालियों कुछ ड्रोनों को नष्ट कर दिया. रूस का दावा है कि उसके मिसाइल से नष्ट किए गए ड्रोन से गिरे मलबे से सारातोव शहर में एक आवासीय परिसर क्षतिग्रस्त हो गया.

रूस करेगा पलटवार?

अब यूक्रेन के इस हरकत पर पुतिन चुप नहीं बैठेंगे. अब उम्मीद की जा रही है कि रूस यूक्रेन के इस हमले का जवाब देगा. बता दें कि कुछ समय पहले ही यूक्रेन ने रूस पर धावा बोला था और उसके एक शहर पर कब्जा कर लिया. यूक्रेन ने करीब एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया है.

Exit mobile version