Vistaar NEWS

Sam Pitroda की कांग्रेस में फिर से वापसी, पार्टी में मिला अहम पद, लोकसभा चुनाव में लगा दी थी विवादित बयानों की झड़ी

Sam Pitroda, Indian Overseas Congress

सैम पित्रोदा (कांग्रेस नेता)

Indian Overseas Congress: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा(Sam Pitroda) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सैम पित्रोदा को भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. बुधवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इस बात की जानकारी दी है. AICC की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इस पद पर फिर से नियुक्त किया है. गौरतलब है कि, सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के दौरान मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

अपनी मर्जी से किया था चेयरमैन से हटने का फैसला

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सैम पित्रोदा ने पहले विरासत कर का मुद्दा छेड़ दिया था. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं को सफाई देनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने भारतीय लोगों को लेकर नस्लीय टिप्पणी कर दी. इसके बाद भारतीयों की शक्ल-सूरत को लेकर की गई उनकी टिप्पणी विवादों में घिर गई. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने सैम पित्रोदा की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पित्रोदा के पद छोड़ने के फैसले की जानकारी दी. पोस्ट में कहा गया सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है.

सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी पर मचा था बवाल

द स्टेट्समैन को दिए गए एक साक्षात्कार में सैम पित्रोदा ने भारत में लोकतंत्र पर चर्चा करते हुए कहा था कि हम 75 साल बहुत खुशहाल माहौल में रहे हैं, जहां लोग एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर रह सकते हैं, यहां-वहां कुछ झगड़े अलग हैं. हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरे जैसे दिखते हैं और शायद दक्षिण में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोग अलग-अलग भाषाओं, धर्मों, खान-पान और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं, जो हर क्षेत्र में अलग-अलग होते हैं. यही वह भारत है जिसमें मैं विश्वास करता हूं.

यह भी पढ़ें: Karnataka Politics: डीके शिवकुमार की बढ़ी टेंशन! कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज, जानें क्या है CM सिद्धारमैया का प्लान

पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी पर बोला था हमला

लोकसभा चुनावों के दौरान इस टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लोग अपनी त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांगा जयराम रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा के ओर से की गई तुलनाएं सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत की विविधता को दर्शाने के लिए पॉडकास्ट में सैम पित्रोदा के ओर से की गई तुलनाएं अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन तुलनाओं से खुद को पूरी तरह से अलग करती है.

Exit mobile version