Vistaar NEWS

‘ईद की सेवइयां खिलाना है तो, होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी’, संभल सीओ अनुज चौधरी का बड़ा बयान

Anuj Chaudhary

सीओ अनुज चौधरी

Anuj Chaudhary: संभल में होली के दौरान एक बयान के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी ने अपने वक्तव्य का बचाव किया है. वहीं पीस कमेटी के सामने बुधवार को अनुज चौधरी एक बार फिर बेबाकी से बोलते हुए कहा कि प्रशासन ने जो कदम उठाए हैं, सद्भाव के लिए उठाए हैं और दोनों पक्षों को देखते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी.

होली पर दिए अपने बयान पर सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “अगर मेरा व्यक्तव्य इतना गलत था तो उसे हाईकोर्ट–सुप्रीम कोर्ट में क्यों चैलेंज नहीं किया? मुझे सजा करवाते. क्योंकि उसमें कुछ गलत नहीं था. हर चीज दोनों धर्म के लिए बराबर थी और यही उद्देश्य हमेशा रहता है कि हम जहां रहें वहां शांति भंग न हो. “

‘तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी’

अनुज चौधरी ने कहा, “अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी. लेकिन जब कोई एक पक्ष खाने से इनकार कर दे, तब भाईचारा खत्म हो जाएगा. हम साफ बोल रहे हैं, कोई नेतागिरी नहीं कर रहे हैं.”

होली पर दिए बयान पर गरमाई थी सियासत

संभल में जामा मस्जिद को लेकर उपजे विवाद के बीच होली के त्योहार के वक्त अनुज चौधरी ने ऐसा बयान दिया था, जिस पर विपक्ष लाल-पीला होने लगा था. हालांकि, उनके इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन भी मिला था.

ये भी पढ़ें: RJD से ‘प्यार’, तेजस्वी से इनकार! बिहार चुनाव में कैसे होगी कांग्रेस की नैय्या पार?

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर सीओ अनुज चौधरी ने तब कहा था, “होली रंग-गुलाल का त्यौहार है, इसे भाईचारे के साथ मनाया जाए. जुमा साल में 52 बार आता है. होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय के किसी को लगता है कि रंग लगने से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से बाहर न निकलें. अगर निकलें भी तो उनका दिल इतना बड़ा हो कि रंग को रंग की तरह ले. वहीं, जो रंग से बच रहा है तो हिंदू पक्ष उस पर जबरन रंग भी न लगाए.”

Exit mobile version